हजारीबाग:पूरे झारखंड में इन दिनों नशा के खिलाफ अभियान चल रहा है. झारखंड पुलिस नशा मुक्त समाज की स्थापना करने के लिए काफी प्रयास कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि हाल में जो अपराध हुए हैं, इसके पीछे नशा मुख्य कारण रहा है. इस बाबत अब पुलिस मुख्यालय की ओर से ही दिशा निर्देश निर्गत किया गया है कि अपने-अपने जिले में जो नशा के व्यापारी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि अपराध का ग्राफ घटे.
नशा स्वस्थ समाज को खोखला बना देती है. समाज में कई ऐसे नशे के व्यापारी हैं, जो दीमक की तरह समाज को खोखला करते जा रहे हैं. ऐसे में अब झारखंड पुलिस ने नशे के व्यापारी को सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी कर ली है. हजारीबाग रेंज में पड़ने वाले सभी जिले में इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है. हजारीबाग डीआईजी की मानें तो अपराध का कारण नशा है. अपराध नियंत्रण करने के लिए कुछ इसी सोच से अभियान पूरे राज्य भर में चलाया जा रहा है. हजारीबाग रेंज में भी युद्ध स्तर पर अभियान चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना पर लोकतंत्र की जीत, दुमका और बेरमो में उम्मीद से ज्यादा हुई वोटिंग
ड्रग्स से खिलाफ अभियान