हजारीबागः कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे राज्य भर में एहतियात बरता जा रहा है, लेकिन हजारीबाग के समाहरणालय परिसर के आस-पास सड़क पर ठेले और खोमचा लगा रहे हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है और बिना मास्क लगाए लोग सामान लेते नजर आ रहे हैं.
इस बाबत हजारीबाग एसडीओ ने आदेश निर्गत किया है कोई भी व्यक्ति खोमचा या ठेला गाड़ी नहीं लगाएगा. जिला प्रशासन की नाक के नीचे कानून का धज्जियां उड़ाई जा रही हैं .ऐसे में एसडीओ मेघा भरद्वाज ने संज्ञान लिया है. दरअसल हजारीबाग समाहरणालय परिसर के आसपास कई ठेले और खोमचा लगाए जा रहे हैं. अभी भी राज्य में लॉक डाउन चल रहा है.