झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः डीसी ऑफिस परिसर में नहीं लगेंगे ठेले व खोमचे, एसडीओ ने दी कार्रवाई की चेतावनी - डीसी ऑफिस परिसर में नहीं लगेंगे ठेले

हजारीबाग समाहरणालय परिसर के आसपास कई ठेले और खोमचे लगाए जाने पर प्रशासन सख्त है.यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है. एसडीओ ने साफ तौर पर यहां सभी प्रकार की व्यापारिक गतिविधियों पर पाबंदी लगाने के निर्देश दिए हैं.

फोटो
फोटो

By

Published : Jul 1, 2020, 1:51 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 2:44 PM IST

हजारीबागः कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे राज्य भर में एहतियात बरता जा रहा है, लेकिन हजारीबाग के समाहरणालय परिसर के आस-पास सड़क पर ठेले और खोमचा लगा रहे हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है और बिना मास्क लगाए लोग सामान लेते नजर आ रहे हैं.

देखें पूरी खबर.

इस बाबत हजारीबाग एसडीओ ने आदेश निर्गत किया है कोई भी व्यक्ति खोमचा या ठेला गाड़ी नहीं लगाएगा. जिला प्रशासन की नाक के नीचे कानून का धज्जियां उड़ाई जा रही हैं .ऐसे में एसडीओ मेघा भरद्वाज ने संज्ञान लिया है. दरअसल हजारीबाग समाहरणालय परिसर के आसपास कई ठेले और खोमचा लगाए जा रहे हैं. अभी भी राज्य में लॉक डाउन चल रहा है.

ऐसे में सड़क पर ठेला लगाने की इजाजत नहीं है. यहां नियमों को ताक पर रखकर दुकान लगायी जा रही है. इस बाबत एसडीओ मेघा भरद्वाज ने आदेश निर्गत किया है कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर ठेला नहीं लगाएगा.

अगर व्यापार करना ही है तो जो निर्धारित जगह दी गई है. स्टेडियम और लोहसिंघना मैदान में ठेला लगा सकते हैं. अगर रोड किनारे लगाते देखे गए तो कार्रवाई की जाएगी

पदाधिकारी का यह भी कहना है कि ये गरीब तबके के लोग हैं. ऐसे में उनका घर कैसे चलेगा यह बड़ी बात है. ऐसे में वे व्यापार करें, लेकिन जिला प्रशासन ने जो मानक तय किया उसका पालन करें.

Last Updated : Jul 1, 2020, 2:44 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details