हजारीबाग:महाशिवरात्रि के अवसर पर हर एक शिवालयों में विशेष आयोजन किया जाता है, जहां भक्त पहुंचकर महादेव पर अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. ऐसे में कुछ मंदिर बेहद खास है. जहां सबसे अधिक भीड़ भी उमड़ती है, ऐसे में हजारीबाग का बुढ़वा महादेव बेहद खास है.
बुढ़वा महादेव के बारे में कहा जाता है कि यह बुद्धकालीन शिवलिंग है. हजारीबाग से भगवान बुद्ध गुजर रहे थे और इसी जगह उन्होंने रात्रि विश्राम किया था. बाद में इसी जगह शिवलिंग निकला, जिसे बुढ़वा महादेव शिवलिंग के रूप में जाना जाता है. इस शिवलिंग को अगर गौर से देखा जाए तो इसके चारों ओर बुद्ध की मूर्ति उभरी हुई है और मूर्ति के ऊपर में गड्ढे की आकृति है, जहां हमेशा पानी जमा रहता है.