हजारीबाग:झारखंड सरकार के नदी तालाब और जलाशय में सार्वजनिक रूप से छठ पूजा पर रोक के फैसले को वापस ले लिया है, जिसके बाद से छठ व्रती और उनके परिजनों में बेहद खुशी है. हजारीबाग में भी छठ महापर्व को लेकर युद्ध स्तर पर साफ सफाई का काम चल रहा है. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अपनी सामाजिक सहभागिता निभाते हुए जलाशयों की सफाई की. लगभग 400 से अधिक जवानों ने समाज को यह संदेश दिया कि हम सिर्फ देश की सुरक्षा ही नहीं करते, बल्कि सामाजिक दायित्वों को भी पूरा करते हैं.
बीएसएफ के जवानों ने आस्था के महापर्व में निभाई अपनी सहभागिता, छठ घाट को किया साफ - आस्था का महापर्व
हजारीबाग में छठ महापर्व को लेकर बीएसएफ के जवानों ने जलाशय की सफाई की. लगभग 400 से अधिक जवानों ने समाज को यह संदेश दिया कि हम सिर्फ देश की सुरक्षा ही नहीं करते, बल्कि सामाजिक दायित्वों को भी पूरा करते हैं. इस मौके पर उनके साथ सांसद जयंत सिन्हा भी मौजूद रहे.
वहीं, सांसद जयंत सिन्हा ने भी इस स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और बीएसएफ को धन्यवाद दिया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे-जैसे झील स्वस्छ होगा वैसे वैसे हम कोरोना से भी पार पाएंगे, देशभर में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार घट रही है. उन्होंने कहा कि बीएसएफ का सफाई कार्यक्रम समाज को यह संदेश देता है कि बीएसएफ सिर्फ सीमा सुरक्षा ही नहीं करता, बल्कि सामाजिक दायित्व को भी निभाता है. छठ पर्व के अवसर पर बीएसएफ के जवान जो देश के कोने कोने से हजारीबाग के मेरु आकर प्रशिक्षण पा रहे हैं, उन्होंने सामाजिक दायित्व पूरा किया है.