हजारीबागः जिला के चौपारण बरही विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमा शंकर अकेला को बीआरपी-सीआरपी महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि मांग को विधानसभा सत्र के दौरान जोरदार तरीके से रखने का काम करेंगे.
बीआरपी-सीआरपी अपने भविष्य को लेकर चिंतित
ज्ञापन में लिखा गया कि झारखंड राज्य में समग्र शिक्षा अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों को लागू करवाने, विद्यालयों के शत प्रतिशत संचालन और गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा के लिए मानव संसाधन विभाग की ओर से बीआरपी-सीआरपी की नियुक्ति की गई थी. 15 साल से लगातार सेवा देने के बाद भी बीआरपी-सीआरपी के भविष्य के लिए कोई सेवा शर्त नियमावली का निर्माण नहीं किया गया, जिससे राज्य के लगभग ढाई हजार बीआरपी-सीआरपी अपने भविष्य को लेकर चिंतित है.