झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाई ने ली भाई की जान, 2 अलग-अलग घटनाओं में 2 की हत्या - हजारीबाग न्यूज

हजारीबाग में दो अलग-अलग जगहों में दो लोगों की हत्या कर दी गई. पहली घटना में एक भाई ने अपने की जान जमीन के लालच में ले ली. वहीं, दूसरी घटना में एक युवक की हत्या अज्ञात अपराधियों ने कर दी. बताया जा रहा है कि युवक की शादी एक महीने पहले ही हुई थी.

दो लोगों की हत्या

By

Published : Jun 24, 2019, 3:09 PM IST

हजारीबागः कटकमदाग के कुसुम्भा में उमेश की हत्या उसके भाई ने जमीन के लालच में कर दी. बताया जा रहा है कि देर रात उमेश को उसके भाई संजय यादव ने घर से बाहर बुलाया. बात करने के दौरान धारदार हथियार से वार कर दिया. जिससे उसकी मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. परिजनों ने मृतक के भाई संजय यादव पर हत्या का आरोप लगाया है. हत्या में संजय यादव ने अपने दोस्त प्रकाश यादव की भी मदद ली है. दोनों संजय यादव और प्रकाश यादव पारा शिक्षक हैं. मृतक के दो बेटे और तीन बेटी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-धनबाद में हाइवा ने एक को कुचला, मौके पर हुई मौत, एक घंटे बाद पहुंची पुलिस

दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आमनारी की है. जहां अजीत कुमार की अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. अजीत कुमार बीती रात से गायब था. जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी. जिसके बाद परिजनों को जानकारी मिली कि अजीत कुमार का शव जंगल में पाया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है. घटना के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है. दूसरी ओर सदर अस्पताल में भी परिजनों का पूरा परिवार जमा रहा. बताया जा रहा है कि मृतक अजीत कुमार की शादी एक महीने पहले ही हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details