हजारीबाग: केरेडारी थाना अंतर्गत पताल गांव में होली की खुशी मातम में बदल गई. दरअसल एक अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने 3 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे पिता पुत्र की मौत हो गई. वहीं, एक महिला भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई.
ये भी पढ़ें-Road Accident In Latehar: सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौत, घर में पसरा मातम
केरेडारी थाना क्षेत्र के पताल गांव में बोलेरो ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना सुबह की है. इलाज के दौरान दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई. इस सड़क हादसे में मोहन महतो, सन्नी कुमार और धनेवश्वर महतो की मां गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पिता-पुत्र मोहन महतो और सन्नी कुमार की इलाज के दौरान बचरा हॉस्पिटल में मौत हो गई. मौत की सूचना पर थाना प्रभारी केरेडारी एनजी केरकेट्टा हजारीबाग के पताल गांव पहुंचे. पताल केरेडारी थाना से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित है.
बताया जा रहा है कि बोलेरो दूसरे गांव बचरा का है, लेकिन चालक इसी गांव का है. चालक कुछ लोगों को लेकर अपने गांव आया था. गाड़ी चलाने वक्त बोलोरो अनियंत्रित हो गई और जिसकी चपटे में 3 लोग आ गए और गाड़ी अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी जिससे घर भी क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़ी भी. घर के बाहर कुछ लोग बैठे हुए थे. बच्चे रंग अबीर खेल रहे थे.
मौत के बाद पुलिस ने दोनों का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना के पीछे का क्या कारण इसे लेकर भी तफ्तीश की जा रही है कि चालक नशे की स्थिति में था या नहीं. मौत की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और होली का खुशी गम में बदल गई.