हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा बैंक ऑफ इंडिया शाखा में एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकला है. इसको लेकर बैंक को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान बैंक में सेनेटाइज की प्रक्रिया चलेगी.
बता दें कि सामुदायिक अस्पताल बरकट्ठा में कुल 14 लोगों ने स्वाब टेस्ट करवाया था, जिसमें 13 लोग की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. केवल बैंककर्मी पॉजिटिव पाए गए. फिलहाल, बैंककर्मी को आइसोलेशन वार्ड सामुदायिक अस्पताल में रखा गया है. शाखा प्रबंधक ने बताया कि सभी कर्मियों को होम क्वॉरेटाइन में रहने की सलाह दी गई है. बैंक पुनः सोमवार से संचालित होगी.