हजारीबागः पेलावल थाना अंतर्गत छुड़वा डैम में एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद डूबे हुए युवक का शव बाहर निकाल लिया है. युवक पिछले दिनों नहाने के दौरान डूब गया था. डैम में डूबने से 20 वर्षीय राजेश कुमार की मौत हो गई. घटना बीती शाम की है. मृतक युवक कंचनपुर का निवासी था.
युवक के डूबने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद देर शाम से ही युवक को डैम से निकालने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन नहीं निकाला जा सका.