हजारीबाग: भारतीय जनता युवा मोर्चा झारखंड प्रदेश के मीडिया प्रभारी आशीष सोनी ने हजारीबाग के सदर थाना में वेब सीरीज तांडव की पूरी टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. एफआईआर में निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कृष्णा मेहरा, अभिनेता सैफ अली खान, मोहम्मद जीशान अयूब, अभिनेत्री कृतिका कायरा, डिम्पल कपाड़िया, राइटर गौरव को नामजद आरोपी बनाया गया है.
इसे भी पढे़ं: करोड़ों रुपए में हुआ वन भूमि का सौदा, अब विभाग ने जारी किया नोटिस
भाजयुमो ने तांडव के कलाकारों पर एफआईआर के लिए दिया आवेदन, पूरे देश में बैन लगाने की मांग - Web series Tandav
वेब सीरीज तांडव को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. कई जगहों पर वेब सीरीज पर बैन लगाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. हजारीबाग में भी भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सदर थाना में वेब सीरीज तांडव की पूरी टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष सोनी ने कहा कि वेब सीरीज तांडव में नाट्य रूपांतरण के माध्यम से हमारे आराध्य भगवान शंकर और भगवान नारद मुनि के बीच के संवाद को दिखाया गया है, इसमें भगवान शंकर के ओर से अभद्र भाषा का उपयोग किया गया, जिससे सनातन धर्म के लोगों के भावनाओं को ठेस पहुंचाना है, साथ ही साथ इस वेब सीरीज ने संप्रदायिक भावनाओं को भड़काने का काम किया है. भारतीय जनता युवा ने वेब सीरीज तांडव को पूरे देश में बैन करते करने और कलाकारों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है.