हजारीबाग: बीजेपी की नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी का हजारीबाग के विभिन्न चौक-चौराहों पर भव्य स्वागत किया गया. रांची से कोडरमा जाने के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उनका माला पहनाकर स्वागत स्वागत किया. सांसद अन्नपूर्णा देवी ने इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह भी बढ़ाया. वहीं उन्होंने केंद्र सरकार की योजना, झारखंड उपचुनाव, बिहार चुनाव, समेत हाथरस की घटना पर अपने विचार साझा किए. दूसरी ओर उन्होंने कांग्रेस के गांधी जयंती के मौके पर देशभर में धरना कार्यक्रम पर भी निशाना साधा.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अन्नपूर्णा देवी हजारीबाग पहुंची. दिल्ली से रांची पहुंचने के बाद अपना संसदीय क्षेत्र कोडरमा जाने के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हजारीबाग के विभिन्न चौक चौराहों पर उनका स्वागत किया. इस दौरान अन्नपूर्णा देवी ने राष्ट्रीय नेताओं को जिम्मेवारी सौंपने के लिए धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी के आलाकमान ने एक बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है. केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करूंगी, साथ ही साथ कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में बांधकर पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगी.
बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का दावा
अन्नपूर्णा देवी ने दुमका और बेरमो उपचुनाव को लेकर कहा कि दोनों सीटों पर बीजेपी की जीत होगी. यह जीत झारखंड की राजनीति की दशा और दिशा तय करेगी. वर्तमान सरकार का यह टर्निंग प्वाइंट होगा. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि वहां एनडीए फिर से सरकार बनाने जा रही है. नीतीश कुमार ने जो काम किया है वह बिहार के परिपेक्ष में सराहनीय है. वहीं केंद्र सरकार की भी कई योजनाएं वहां चल रही हैं. जिसका लाभ आम लोगों को मिला है. वहां की जनता इस बार एनडीए को भारी मतों से विजय बनाएगी और हमारी सरकार बनेगी. उन्होंने यह भी कहा कि सीटों का बंटवारा और एलायंस पर अभी चर्चा चल रही है, बहुत जल्द फैसला हो जाएगा.
इसे भी पढे़ं:-भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया महात्मा गांधी का जन्मोत्सव, किया स्वच्छता अभियान का आयोजन
कांग्रेस पर निशाना
2 अक्टूबर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस ने किसानों की मांग को लेकर धरना दिया. इस पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि कृषि कानून किसानों के लिए हितकारी है. किसान अपना उत्पाद पूरे देश में कहीं भी बेच सकते हैं, सरकार ने इस कानून के जरिए किसानों को सशक्त करने का काम किया है, लेकिन कांग्रेस इसका विरोध कर रही है, कांग्रेस ने बिचौलियों को बढ़ावा देने के लिए विरोध किया है.
हाथरस की घटना पर प्रतिक्रिया
हाथरस की घटना को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उनका कहना है कि बेटी- बेटी होती है. वह न किसी धर्म की होती है और न किसी जात की होती है. अगर बेटी के साथ घटना हुई है तो यह निंदनीय है. योगी सरकार लॉ एंड ऑर्डर को लेकर काफी सख्त है, आने वाले दिनों में कार्रवाई भी की जाएगी.