हजारीबागः जिला में हुए केरोसिन विस्फोट मामले को लेकर अब राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी 1 मार्च को कार्य स्थगन का प्रस्ताव सदन में लाने जा रही है. इस बात की जानकारी हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने दिया है. उनका कहना है कि सरकार और जिला प्रशासन इस पूरे मामले में उदासीन है. ऐसे में हम लोग कार्य स्थगन का प्रस्ताव लाने जा रहे हैं.
जानकारी देते विधायक मनीष जायसवाल इसे भी पढ़ें- हजारीबागः केरोसिन विस्फोट मामले को लेकर राजनीति तेज, सत्ता व विपक्ष में आरोप व प्रत्यारोप जारी
हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल ने केरोसिन विस्फोट मामले को लेकर सरकार पर हमला तेज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि इस पूरे घटना में जिला प्रशासन और सरकार उदासीन रही है. 10 दिन से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिवार को किसी भी तरह की राहत स्थानीय जिला प्रशासन से नहीं मिला और ना ही सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाया है. इस मामले में चार लोगों की मौत हुई है और सभी गरीब परिवार के हैं. वहीं अभी-भी कई लोगों का इलाज हजारीबाग एवं रांची के अस्पताल में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग: किरासन तेल विस्फोट में घायल मां और बेटे की इलाज के दौरान मौत, गांव में मातम
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस पूरे घटना में प्रशासनिक चूक हुई है. ऐसे में पदाधिकारियों पर भी एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. अगर उनकी संलिप्तता नहीं हुई तो उनका नाम जांच के बाद हट जाएगा. लेकिन जिला प्रशासन अपने पदाधिकारियों को भी बचाने का काम कर रही है. सरकार की ओर से भी किसी तरह की मुआवजा नहीं दी गई है. ऐसे में प्रशासन और सरकार दोनों इस पूरे घटना में मौन है. इस बाबत हम लोग सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए 1 मार्च को कार्य स्थगन का प्रस्ताव लाने जा रहे हैं.