झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में BJP कार्यकर्ताओं ने मनाया नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, पूर्व विधायक रहे मौजूद - पीएम मोदी का जन्मदिन

हजारीबाग के बरकट्ठा में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस मनाया गया. इस मौके पर मौजूद पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि पीएम के जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से सेवा सप्ताह के तौर पर मनाया जा रहा है.

bjp volunteers celebrated pm narendra modi birthday, हजारीबाग में BJP कार्यकर्ताओं ने मनाया नरेंद्र मोदी का जन्मदिन
भाजपा कार्यकर्ता

By

Published : Sep 17, 2020, 10:07 PM IST

हजारीबागः जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस मनाया. मौके पर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि मोदी जी के जन्मदिवस के मौके पर हर बूथ पर 70 पेड़ लगने का लक्ष्य है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- 18 सितंबर से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, 500 जवान रहेंगे सुरक्षा में तैनात

भाजपा कार्यालय बरकट्ठा, चलकुशा प्रखंड में पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर देश के प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के मौके पर केक काटकर मनाया. एक दूसरे को केक खिलाकर प्रधानमंत्री की जन्मदिन बधाई दी. उन्होंने ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70 वर्ष के हो गए हैं. यह सप्ताह भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जनसेवा सप्ताह के रूप में मनाई जा रही है. हर बूथ पर 70 पेड़ लगना, स्वच्छता अभियान चलाना, कम से कम 70 मरीज को फल वितरण करने, सहित कई कार्य को करने की बात कहा. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री की ओर से किए गए जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने की अपील किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details