झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ओरमांझी घटना के विरोध में भाजपा का राज्यव्यापी प्रदर्शन, सरकार पर लगाई आरोपों की झड़ी - ओरमांझी युवती की सिर कटी लाश बरामद

रांची के ओरमांझी में घटित शर्मनाक घटना के विरोध में पूरे प्रदेश में भाजपाइयों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. भाजपाइयों ने राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था मजाक बनकर रह गई है.

भाजपा का विरोध प्रदर्शन
भाजपा का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jan 6, 2021, 6:08 PM IST

हजारीबाग/साहिबगंज/सिमडेगा/जामताड़ा/बोकारोः सूबे में महिलाओं पर बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ भाजपा ने आज पूरे राज्य भर में जिला मुख्यालय में राज्य सरकार के खिलाफ धरना दिया. ओरमांझी घटना के खिलाफ भाजपाइयों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया.

हजारीबाग में सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

हजारीबाग में पार्टी ने सरकार के खिलाफ जमकर आवाज बुलंद की. पार्टी नेताओं ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है और सरकार चुपचाप बैठी है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. हर दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. घंटों बीत जाने के बाद भी ओरमांझी में महिला की बर्बर हत्या का खुलासा नहीं हो पाया है. ऐसे में सरकार की यह नैतिक जिम्मेवारी है कि वह स्वीकार करें कि अपराध बढ़ता जा रहा है. पार्टी ने सरकार से मांग की है कि अविलंब राज्य में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करें.

भाजपा ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार अपने तंत्र का दुरुपयोग कर अपराधियों की गिरफ्तारी की जगह आम नागरिक एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है.

हजारीबाग के डिस्ट्रिक्ट मोड़ के निकट धरनास्थल पर जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में पार्टी के इस एक दिवसीय धरने में कई आला अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

साहिबगंज में सरकार के खिलाफ नारेबाजी

रांची की ओरमांझी की जघन्य घटना के विरोध में भाजपाइयों ने हेमंत सरकार के खिलाफ रेलवे स्टेशन के समक्ष धरना दिया.

भाजपा नेता ने कहा कि हेमंत सरकार में लड़कियों के साथ अत्याचार बढ़ा है राज्य की लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. यही वजह है अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. अभी तक न पीड़िता का शव मिला और न लड़की को न्याय मिला. इस कांड को देखते हुए हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद से त्याग दे देना चाहिए.

सिमडेगा में महिला मोर्चा ने किया प्रदर्शन

सिमडेगा में भी नगर परिषद के पास भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक की अध्यक्षता में झारखंड में कानून व्यवस्था की लचर व्यवस्था को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. वहीं ओरमांझी में एक महिला के साथ बीते दिनों निर्मम हत्या के साथ-साथ पूरे झारखंड प्रदेश में लगातार हो रहीं दुष्कर्म की घटना के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.

बडाईक ने कहा गठबंधन सरकार में लॉयन ऑर्डर पूरी तरह फेल है. आए दिन झारखंड में हो रहे दुष्कर्म एवं हत्या से झारखंड की जनता में आक्रोश है.

ओरमांझी की घटना दिल्ली की निर्भया घटना से भी ज्यादा भयावह है. इस घटना से पूरे झारखंड में महिलाओं में उबाल है, पर यहां की सरकार कान में तेल डाल कर सोई हुई है.

उन्होंने कहा कि अभी तक उस युवती के सर को भी पुलिस नहीं ढूंढ पाई है यह बताने के लिए काफी है कि झारखंड में लॉयन ऑर्डर पूरी तरह फेल है. उन्होंने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल है.

अगर जल्दी लॉ एन ऑर्डर पर सुधार नहीं होता है तो भारतीय जनता पार्टी जिला से लेकर प्रखंड तक सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी. इस मौके पर पूर्व विधायक विमला प्रधान, नगर अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, जिला महामंत्री दीपक पुरी, जिला मीडिया प्रभारी कृष्णा ठाकुर सहित कई भाजपाई मौजूद थे.

जामताड़ा में भाजपाइयों ने सरकार पर साधा निशाना

जामताड़ा में भी भाजपाइयों ने सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की. दुष्कर्म की घटना को लेकर पार्टी ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार पर लूट का खसोट करने का आरोप लगाया. पार्टी नेताओं ने कहा कि

झारखंड में विधि व्यवस्था गिरती जा रही है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जामताड़ा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर जमकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया. साथ ही कहा कि रांची सीएम के काफिले पर हमले में निर्दोष कार्यकर्ताओं को फंसाया जा रहा है. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार पर बदले की भावना से काम कर रही है.

बोकारो में सरकार के खिलाफ जताया गया आक्रोश

ओरमांझी घटना के विरोध में बोकारो में राज्य सरकार के खिलाफ भाजपाई सड़कों पर उतरे. भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री के काफिले को रोके जाने के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं पर की जा रही पुलिसिया कार्रवाई का भी विरोध किया.

जिला मुख्यालय में भी बोकारो जिला भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक दिवसीय धरना दिया गया. इस धरने के माध्यम से नेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार को तानाशाह सरकार करार दिया. प्रदर्शन को भाजपा विधायक विरोधी दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण, पूर्व विधायक बेरमो योगेश्वर महतो बाटुल ने संबोधित किया.

सरायकेला में भी दिया गया धरना

भाजपा ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के निकट राज्य में गिरती कानून व्यवस्था एवं महिलाओं, बालिकाओं के साथ बढ़ते दुष्कर्म और अत्याचार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन जिला अध्यक्ष विजय महतो के नेतृत्व में किया.

जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज झारखंड में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है. उग्रवाद और अपराध हावी है। राज्य में नित्य प्रतिदिन लूट, हत्या, दुष्कर्म, फिरौती, लेवी, डायन प्रताड़ना सहित अनेकों जघन्य अपराध हो रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details