हजारीबाग: बरही प्रखंड मैदान में सोमवार को भाजपा की संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा. वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने मौजूद लोगों से आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
ये भी पढ़ें-झामुमो के जिलाध्यक्ष पर यौन शोषण का आरोप, थाने में आरोपी की पत्नी ने भी दर्ज करायी शिकायत, क्या है पूरा मामला
भाजपा सरकार में ही सबका साथ सबका विकास संभवः बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पिछले 17 अगस्त से निकाली गई संकल्प यात्रा झारखंड के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर वर्तमान निकम्मी सरकार के कारनामे को जनता के बीच रखने का काम कर रही है. उन्होंने दो टूक कहा कि राज्य और देशहित के लिए भाजपा ही एक मात्र विकल्प है. जिससे सबका साथ सबका विकास संभव है. उन्होंने बताया कि राज्य में बालू की चोरी से लेकर गरीबों के निवाले तक की चोरी चरम पर है. वर्तमान सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है. आने वाले चुनाव में जनता हेमंत सरकार को उखाड़ कर फेंक देगी.
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य सरकार पर साधा निशानाः सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं ने राज्य में भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. साथ ही आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में एनडीए को भारी बहुमत से सरकार बनाने की अपील की. कार्यक्रम की अगुआई कर रहे पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि वर्तमान विधायक और उनके पुत्र पर गो तस्करी, बालू तस्करी, लकड़ी तस्करी, शराब तस्करी, अफीम तस्करी करने में लगे हैं. सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी चरम पर है. राशन कार्ड बनाने या दाखिल-खारिज करवाने में हजारों के रिश्वत लिए जाते हैं. रघुवर काल में जहां ट्रांसफार्मर एक दिन में लगाए जाते थे, वहीं वर्तमान समय में हजारों रुपए रिश्वत देने के बाद महीनों बाद ट्रांसफार्मर लगाए जाते हैं.
हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ के लगाए नारेः स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा ने भी बरही विधानसभा सहित राज्य के भ्रष्टाचार को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने वंदे भारत, ऑक्सीजन प्लांट, बेहतर सुविधाओ वाला अस्पताल आदि उपलब्धियां गिनायी और आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की. साथ ही हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ का नारा लगाया.
कार्यक्रम में ये थे मौजूदः भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी रंजीत चंद्रवंशी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सहाय, रमेश ठाकुर, सांसद जयंत सिन्हा, सदर विधायक मनीष जायसवाल, जमुई विधायक सह कार्यक्रम संयोजक केदार नाथ हजारा, पूर्व मंत्री रवींद्र राय, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव, अर्जुन साहू, डोमन पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष टुन्नु गोप, केपी शर्मा, जिला महामंत्री सुनील साहू, बटेश्वर मेहता, भैया बांके बिहारी, टुन्नू गोप आदि मौजूद थे.