हजारीबाग: बीजेपी ने कोरोना काल में किए गए अपने कामों को लेकर ऑनलाइन किताब का विमोचन किया है. जो ई-बुक सहिया के नाम से विभिन्न प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगा. इस पुस्तक में कार्यकर्ताओं के कामों का उल्लेख किया गया है. इसमें बताया गया है कि ढाई हजार कार्यकर्ताओं ने 33 लाख रुपए प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में दान किया है. इसके अलावा भी कई अहम कार्य किए गए हैं, जिसमें खाना खिलाने से लेकर मजदूरों के लिए चप्पल तक बनाया गया है.
सहिया पुस्तक का विमोचन
हजारीबाग के ढाई हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 33 लाख रुपए प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में जमा किया है. यह दावा हजारीबाग बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने किया है. इसके अलावा सांसद और विधायक समेत अन्य नेताओं ने अपने-अपने स्तर से 10 लाख से अधिक मास्क का वितरण भी किया है. लाखों लोगों को खाना भी खिलाया है. इस बात का जिक्र बीजेपी ने सहिया पुस्तक में किया है. इस पुस्तक का विमोचन हजारीबाग अटल भवन में किया गया. पुस्तक में कार्यकर्ताओं के कामों का उल्लेख किया गया है, जिसमें फोटोग्राफ के साथ-साथ वीडियो भी डाला गया है.