झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP ने ऑनलाइन किताब का किया विमोचन, पुस्तक में कार्यकर्ताओं के कामों का उल्लेख

बीजेपी ने कोरोना काल में किए गए अपने कामों को लेकर ऑनलाइन किताब का विमोचन किया है. इस पुस्तक में कोरोना काल में कार्यकर्ताओं के काम सहित कई चीजों का उल्लेख किया गया है.

By

Published : Sep 18, 2020, 7:04 PM IST

BJP ने ऑनलाइन किताब का किया विमोचन
BJP released online book in Hazaribag

हजारीबाग: बीजेपी ने कोरोना काल में किए गए अपने कामों को लेकर ऑनलाइन किताब का विमोचन किया है. जो ई-बुक सहिया के नाम से विभिन्न प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगा. इस पुस्तक में कार्यकर्ताओं के कामों का उल्लेख किया गया है. इसमें बताया गया है कि ढाई हजार कार्यकर्ताओं ने 33 लाख रुपए प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में दान किया है. इसके अलावा भी कई अहम कार्य किए गए हैं, जिसमें खाना खिलाने से लेकर मजदूरों के लिए चप्पल तक बनाया गया है.

देखें पूरी खबर

सहिया पुस्तक का विमोचन

हजारीबाग के ढाई हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 33 लाख रुपए प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में जमा किया है. यह दावा हजारीबाग बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने किया है. इसके अलावा सांसद और विधायक समेत अन्य नेताओं ने अपने-अपने स्तर से 10 लाख से अधिक मास्क का वितरण भी किया है. लाखों लोगों को खाना भी खिलाया है. इस बात का जिक्र बीजेपी ने सहिया पुस्तक में किया है. इस पुस्तक का विमोचन हजारीबाग अटल भवन में किया गया. पुस्तक में कार्यकर्ताओं के कामों का उल्लेख किया गया है, जिसमें फोटोग्राफ के साथ-साथ वीडियो भी डाला गया है.

ये भी पढ़ें-सुशांत केस : ड्रग्स मामले में एनसीबी ने राहिल विश्राम को किया गिरफ्तार

कोरोना काल में लोगों के बीच खड़ी रही बीजेपी

कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि कोरोना काल में दूसरी राजनीति पार्टियां अंडरग्राउंड हो गए थे, लेकिन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी आम जनता और परेशान मजदूरों के हित की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरी हुई थी. इसमें जनप्रतिनिधि से लेकर ब्लॉक लेवल के कार्यकर्ताओं की भी हिस्सेदारी रही है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यक्रम के तहत पुस्तक का विमोचन किया है. अब यह पुस्तक विभिन्न सोशल साइट्स पर नजर भी आएगा, जिसका उद्देश्य पार्टी आम जनता के बीच अपनी पकड़ भी बनाना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details