झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव की तैयारी में BJP, एक लाख नए सदस्य बनाने का रखा लक्ष्य

भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बना ली है. लेकिन इसके बाद भी पार्टी अपने सदस्य को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए पूरे देश में भाजपा सदस्यता अभियान चला रही है. ऐसे में हजारीबाग के प्रदेश भाजपा नेता प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कार्यक्रम की शुरुआत की.

प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कार्यक्रम की शुरुआत की

By

Published : Jul 6, 2019, 8:12 PM IST

हजारीबाग: दीपक प्रकाश ने कार्यकर्ताओं को कहा कि हजारीबाग में इस बार कम से कम एक लाख पार्टी में नऐ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक आम जनता से मुलाकात करें और उन्हें पार्टी की रणनीति के बारे में बताऐ. इसके अलावा सरकार जो विकास का काम कर रही है उसकी भी जानकारी दें

देखें पूरी खबर


इस कार्यक्रम के दौरान दीपक प्रकाश ने कई बार कहा कि भले ही यह सदस्यता अभियान है लेकिन इसका लाभ पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में मिलने वाला है, क्योंकि केंद्र में मोदी की सरकार है और वह आम जनता से जुड़े कई योजनाओं को धरातल पर ला रही है. ऐसे में आम जनता का विश्वास भी मोदी सरकार की ओर बढ़ा है. इसका फायदा आगामी विधानसभा में मिलेगा.


वहीं, कार्यक्रम में हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने भी कार्यकर्ताओं से कहा कि अब वह पूरी ताकत के साथ संस्था अभियान कार्यक्रम में जुड़ जाएं, इसका फायदा पार्टी को जरुर मिलेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. ऐसे में नये सदस्य को जोड़ना आसान होगा.


इस बार सदस्यता अभियान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके चलाया जा रहा है. ताकि जब सर्वे किया जाए तो सही सर्वे का परिणाम भी सामने आए. उन्होंने जिक्र किया कि पिछले बार सर्वे के दौरान जो आंकड़ा दिया गया था, वो जमीनी स्तर मे कम रहा. इस कारण पार्टी अपने कार्यकर्ताओं तक नहीं पहुंच पाई. इस सदस्यता अभियान में किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details