हजारीबाग: दीपक प्रकाश ने कार्यकर्ताओं को कहा कि हजारीबाग में इस बार कम से कम एक लाख पार्टी में नऐ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक आम जनता से मुलाकात करें और उन्हें पार्टी की रणनीति के बारे में बताऐ. इसके अलावा सरकार जो विकास का काम कर रही है उसकी भी जानकारी दें
इस कार्यक्रम के दौरान दीपक प्रकाश ने कई बार कहा कि भले ही यह सदस्यता अभियान है लेकिन इसका लाभ पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में मिलने वाला है, क्योंकि केंद्र में मोदी की सरकार है और वह आम जनता से जुड़े कई योजनाओं को धरातल पर ला रही है. ऐसे में आम जनता का विश्वास भी मोदी सरकार की ओर बढ़ा है. इसका फायदा आगामी विधानसभा में मिलेगा.