हजारीबागःभारतीय जनता पार्टी इन दिनों हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रामक मूड में दिख रही है. शुक्रवार को बीजेपी ने सदन से लेकर सड़क तक विरोध दर्ज कराया. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से हजारीबाग में हेमंत सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया गया. यहां युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ धरना दिया.
BJYM का हेमंत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, लगाया युवाओं के साथ विश्वासघात का आरोप - हजारीबाग में हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
हजारीबाग में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने हेमंत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर युवाओं के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ें-झारखंड आंदोलन युवा मोर्चा ने दिया धरना, नियोजन की कर रहे मांग
रोजगार देने में विफल साबित हुई हेमंत सरकारः भाजयुमो
धरने में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने हेमंत सरकार पर युवाओं के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया. ऐसे में संगठन ने शुक्रवार को धरना दिया और विश्वासघात दिवस मनाया. पार्टी का कहना है कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार में विफल साबित हुई है, चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे किए गए, लेकिन आज सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है. वहीं बेरोजगारी भत्ता देने की भी बात की गई थी, वह भी अभी नहीं दिया गया.
संगठन ने कहा कि 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा चुनाव के समय किया गया था, लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ, ऐसे में युवा ठगे हुए महसूस कर रहे हैं. पार्टी ने मंच से ही ऐलान किया कि आने वाले समय में भाजपा युवा मोर्चा सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. गांव कस्बा में जाकर सरकार के खिलाफ जनता को जागरूक करेगी.
पार्टी ने कहा कि सदन में बेरोजगार युवाओं को 5 हजार रुपये प्रतिवर्ष देने की बात की गई है, अगर रोजाना के हिसाब से देखें तो लगभग 14 रुपये प्रतिदिन मिलेगा. यह बेरोजगार युवाओं के लिए मजाक के सिवा और कुछ नहीं है. ऐसे में युवा खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.