झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, भारत को दी नई दिशा: BJP - अटल बिहारी वाजपेयी की खबरें

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर हजारीबाग में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. चौपारण भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सहाय ने उनकी यादों को साझा किया.

BJP pays tribute to Atal Bihari Vajpayee death anniversary in hazaribag, news of Atal Bihari Vajpayee, news of jharkhand BJP, हजारीबाग में अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, अटल बिहारी वाजपेयी की खबरें, झारखंड बीजेपी की खबरें
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 16, 2020, 5:26 PM IST

हजारीबाग: जिले के बरही और चौपारण में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा.

'5 वर्षों तक प्रधानमंत्री रहकर भारत को एक नई दिशा दी'

चौपारण भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सहाय ने उनकी यादों को साझा करते हुए बताया कि वाजपेयी जी 1996 में पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में 13 दिन रहे, फिर 1998 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बने 13 महीने तक रहे. उसके बाद साल 1999 में तीसरी बार सत्ता संभाली और 5 वर्षों तक प्रधानमंत्री रहकर भारत को एक नई दिशा दी. अटल जी 6 बार लोकसभा और 2 बार राज्यसभा के सदस्य रहे. उन्हें एक कवि और कई भाषाओं के ज्ञाता के रूप में भी प्रतिष्ठा मिली थी.

ये भी पढ़ें-सारण के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे तेजस्वी यादव, लोगों की परेशानी देख सरकार पर बरसे

कई लोग रहे मौजूद

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मंडल अध्यक्ष राजेश सहाय महामंत्री मुकेश सिन्हा, मनीष सिन्हा, आशीष गुप्ता, अनुज सिंह, राम स्वरूप पासवान, भरत सिंह, सत्येंद्र सिंह, राजेश गुप्ता, रामाधीन पांडे, अशोक गुप्ता, राजकुमार यादव, निर्मल दांगी सहित कई अन्य मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details