हजारीबाग: जिले के बरही और चौपारण में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा.
'5 वर्षों तक प्रधानमंत्री रहकर भारत को एक नई दिशा दी'
चौपारण भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सहाय ने उनकी यादों को साझा करते हुए बताया कि वाजपेयी जी 1996 में पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में 13 दिन रहे, फिर 1998 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बने 13 महीने तक रहे. उसके बाद साल 1999 में तीसरी बार सत्ता संभाली और 5 वर्षों तक प्रधानमंत्री रहकर भारत को एक नई दिशा दी. अटल जी 6 बार लोकसभा और 2 बार राज्यसभा के सदस्य रहे. उन्हें एक कवि और कई भाषाओं के ज्ञाता के रूप में भी प्रतिष्ठा मिली थी.