हजारीबाग:जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में हाल में ही भाजपा संगठन में नए पदाधिकारी बनाए गए हैं. इस पर भाजपा की अंदरूनी कलह सामने आ गई है. पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव इसके विरोध में उतर आए हैं. रविवार को चलकुशा में कार्यकर्ताओं के साथ मिलन समारोह में उन्होंने फिर से संगठन का पुनर्गठन करने की मांग की है और 15 दिन का अल्टीमेटम देकर संग्राम का ऐलान किया है.
बरकट्ठा बीजेपी में 'रार', संगठन में मनोनयन पर पूर्व विधायक का संग्राम का ऐलान
जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में हाल में ही भाजपा संगठन में नए पदाधिकारी बनाए गए हैं. इस पर भाजपा की अंदरूनी कलह सामने आ गई है. पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव इसके विरोध में उतर आए हैं.
आर-पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी
मामले में पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने बताया कि 2019 के विधानसभा चुनाव में जिसने भाजपा का बैनर-पोस्टर जलाया. तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के पुतले जलाए, उसे ही आज पार्टी का महामंत्री बनाया गया है. चुनाव के समय भाजपा के लिए जिन कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत की, उसे दरकिनार कर दिया गया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के लिए लड़ाई लड़ने की बात कही है. पूर्व विधायक पहले भी संगठन के पुनर्गठन करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन इसबार आर-पार के मूड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने फिर 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी से आग्रह किया है कि जल्द समस्या का निदान करें.