झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तालिबान के मुद्दे पर बोले जफर इस्लाम- सरकार वेट एंड वॉच की स्थिति में, देश हित को देखते हुए लेंगे फैसला - जफर इस्लाम का झारखंड दौरा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. तालिबान पर उन्होंने कहा कि वेट एंड वॉच की स्थिति में है. सरकार की प्राथमिकता है कि जो लोग अफगानिस्तान में फंसे हैं उन्हें सुरक्षित स्वदेश लाना.

zafar islam
जफर इस्लाम

By

Published : Aug 23, 2021, 4:07 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 4:51 PM IST

हजारीबाग:भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राजसभा सांसद जफर इस्लाम पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद राजधानी रांची से हजारीबाग अपने पैतृक आवास पहुंचे. यहां तालिबान को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार वेट एंड वॉच की स्थिति में है, देश हित को देखते हुए सरकार फैसला लेगी. वर्तमान समय में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि जो भारतीय अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं, उन्हें सुरक्षित स्वदेश लाना, सरकार इस पर काम कर रही है.

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी के खिलाफ विपक्षी एकता कुएं के मेंढक के समान: BJP

विपक्ष के कारण देश शर्मसार

जफर इस्लाम ने ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सत्र नहीं चलने पर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस बार सदन में जो हुआ वह आजाद हिंदुस्तान के इतिहास में काला धब्बा है. विपक्ष, खासकर कांग्रेस ने सदन की गरिमा को ही तार-तार कर दिया. विपक्षी नेताओं ने सदन में नाचा, सिटी बजाया, और पेपर फाड़ा. विपक्ष के कारण देश शर्मसार हुआ है.

जफर इस्लाम से बात की ईटीवी भारत के संवाददाता गौरव प्रकाश ने.

सरकार हर मुद्दे पर जवाब देने को तैयार थी लेकिन विपक्ष अपनी राजनीति करता रहा

सांसद जफर इस्लाम ने हाल में दिल्ली में कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष की बैठक पर भी टिप्पणी की और कहा कि उस बैठक में देश हित के लिए चर्चा नहीं की गई बल्कि प्रधानमंत्री की आलोचना की गई. सरकार महंगाई, जासूसी कांड, अर्थव्यवस्था जैसे विषय पर जवाब देने को तैयार थी, पर विपक्ष चाहती ही नहीं थी कि सदन चले. उन्होंने कहा कि देश में बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थ पर भी सरकार चर्चा करने को तैयार थी लेकिन विपक्ष देशहित पर न सोचकर अपनी राजनीति करता रहा.

आपसी विवाद के चलते खुद गिर जाएगी सरकार

राज्यसभा सांसद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सवाल खड़ा किया और कहा कि मुख्यमंत्री का सिर्फ एक ही काम है प्रधानमंत्री की बुराई करना. महामारी के दौरान भी उन्होंने समाज की चिंता नहीं करते हुए अपने परिवार की चिंता की है. 35% वैक्सीन राज्य में बर्बाद हुआ है. राज्य में करप्शन का बोलबाला है. हत्या, बलात्कार और छिनतई की घटना बढ़ी है, लॉ एंड ऑर्डर चरमरा गई है. यही नहीं झारखंड में बिचौलिए सरकार चला रहे हैं. जब तक लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त नहीं होगा, तब तक भाजपा संघर्ष करती रहेगी. आपसी विवाद के कारण झारखंड में सरकार खुद ही गिर जाएगी.

आने वाले दिनों में घटेगी महंगाई

जफर इस्लाम ने विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में महंगाई घटेगी और पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत भी कम होगी. उन्होंने कहा कि संक्रमण काल में समाज के हर तबके को मदद करनी थी. इसके लिए पैसे की आवश्यकता थी, स्थिति को देखते हुए पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स बढ़ाया गया. धीरे-धीरे पेट्रोलियम की कीमतों में भी कमी देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि खाद्यान्न पदार्थ भी अब बाजार में आ रहे हैं, स्थिति सामान्य हो रही है, इसका सकारात्मक असर दिखेगा.

हजारीबाग में जन्मे और पले बढ़े जफर इस्लाम ने कहा कि वो हजारीबाग की तरक्की चाहते हैं. हजारीबाग के लिए सदन में भी आवाज उठाया है. हजारीबाग को लंबी दूरी की ट्रेन देने की मांग की है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि हजारीबाग में एयरपोर्ट बनना था, पर किसी कारणवश पूरा नहीं हुआ है. इसको लेकर भी केंद्रीय मंत्री से बात करेंगे. हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा के साथ मिलकर जिला के विकास की रूपरेखा तैयार करेंगे.

Last Updated : Aug 23, 2021, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details