झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग से बीजेपी नेता जयंत सिन्हा ने किया नामाकंन, सीएम और केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु भी रहे मौजूद - झारखंड न्यूज

हजारीबाग सीट से बीजेपी से जयंत सिन्हा ने बुधवार को नामाकंन दाखिल किया. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु भी मौजूद रहे. नामांकन के साथ ही जयंत सिन्हा चुनावी समर में उतर चुके हैं.

हजारीबाग से बीजेपी नेता जयंत सिन्हा ने किया नामाकंन

By

Published : Apr 10, 2019, 7:07 PM IST

हजारीबागः लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए नामांकन शुरू हो गया है. पहले दिन हजारीबाग लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जयंत सिन्हा ने नामांकन किया. इस मौके पर जयंत सिन्हा अपने समर्थकों के साथ डेमोटांड़ अपने आवास से निकले और रोड शो किया. नामांकन में मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने भी हिस्सा लिया. नामाकंन के दौरान समर्थकों का उत्साह चरम पर था.

हजारीबाग से बीजेपी नेता जयंत सिन्हा ने किया नामाकंन

इस दौरान केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि हजारीबाग समेत पूरे देश में मोदी की लहर है. मोदी ने देश के लिए वो किया है जो हर एक जनता जीवन भर याद रखेगी. विकास को आधार बनाते हुए हम जनता के बीच में जा रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हजारीबाग समेत राज्य से बीजेपी विजयी होगी. जिस तरह से जयंत सिन्हा ने काम किया है वो एक प्रगतिशील इंसान को दर्शाता है. सुरेश प्रभु ने जयंत सिन्हा के कार्यों की सराहना की और कहा कि 5 सालों में जो काम किया है, उससे देश और हजारीबाग प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा है.

ये भी पढ़ें-सदस्यता में फर्जीवाड़े से बचने के लिए AJSU ने अपनाया नया तरीका, ओटीपी आधारित मेंबरशिप दे रही पार्टी

नामाकंन में हजारीबाग और रामगढ़ जिला के बीजेपी समर्थकों काफी संख्या में रोड शो में हिस्सा लिया. साथ ही जयंत सिन्हा के साथ नरेंद्र मोदी की जय कार भी लगाए जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details