हजारीबाग: जिले के विधायक उमाशंकर अकेला ने बरही विधानसभा क्षेत्र के लिये केदारुत निवासी बिनोद यादव को विधायक प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया है. इस संबंध मे विधायक अकेला ने उप विकास आयुक्त हजारीबाग को पत्र लिख कर जानकारी दी है, विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर इनके समर्थकों में काफी उत्साह है और लोगों ने बधाई दी है.
वहीं, बिनोद यादव ने बताया कि सबसे पहले उनकी प्राथमिकता ये है कि बाहर से आए हुए प्रवासी लोगों को रोजगार मुहैया करवाना. उन्होंने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगभग 20,000 से भी ज्यादा प्रवासी बेरोजगार वापस काम छोड़कर अपने गांव लौटे हैं. यह हम लोगों के लिए बड़ी समस्या है कि इन लोगों को रोजगार देकर भुखमरी से बचाए जाने को लेकर इस दिशा में काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बरही में कई कंपनियां कंस्ट्रक्शन का काम कर रही है, जिसने सभी बाहरी लोग काम कर रहे हैं. इसमे योग्यता के आधार पर स्थानीय को रोजगार मुहैया करवाना हमारी प्राथमिकता होगी. इसके अलावा अन्य कंपनियों और मनरेगा के तहत स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा, जिससे प्रवासियों के सामने भुखमरी की समस्या नहीं हो.