हजारीबाग:जिले में सोमवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है. घटना हजारीबाग के बड़कागांव रोड स्थित फतहा के ओदरना पुल के समीप हुई है. जहां एक बेलगाम हाइवा ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक पर सवार भाई-बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक की चपेट में आने से एक अन्य बाइक सवार भी घायल हो गया है. आसपास के लोगों ने घायल को हजारीबाग सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
हाइवा की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत, फतहा के मिशनरी स्कूल में थे शिक्षक - सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार
हजारीबाग में रफ्तार का कहर फिर दिखा है. हाइवा की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई है. वहीं हादसे में एक अन्य बाइक सवार भी बुरी तरह से जख्मी हो गया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. Bike riding brother and sister died in accident.
Published : Oct 30, 2023, 10:33 PM IST
भाई-बहन फतहा के मिशनरी स्कूल में शिक्षक थेः हादसे में मृतकों की पहचान चरही के कसियाडीह सरवाहा निवासी विजय हेंब्रम के पुत्र और पुत्री के रूप में की गई है. मृतकों में एक का नाम शीला अंजलि है. वहीं युवक के नाम का पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार दोनों भाई-बहन फतहा के मिशनरी स्कूल में शिक्षक थे.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जामः वहीं घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बड़कागांव मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. मामले की सूचना मिलते ही कटकमदाग पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. बहरहाल, खबर लिखे जाने तक सड़क जाम जारी थी. वहीं जाम के कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी.
हजारीबाग में वाहनों के रफ्तार पर अंकुश नहींः आक्रोशित लोगों का कहना था कि वाहनों के रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. इस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. मामले में पुलिस प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इस कारण चालक काफी तेज गति से वाहन चलाते हैं.