हजारीबागः हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से गुरुवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के मंत्री संतोष कुमार मांझी उपस्थित थे. सम्मेलन में उस्थिति कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संतोष कुमार ने कहा कि झारखंड में पार्टी का विस्तार करना होगा. इसके लेकर पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करना होगा. उन्होंने इसको लेकर कार्यकर्ताओं को मंत्र भी दिया.
यह भी पढ़ेंःजज्बे को सलाम! सुविधा-संसाधन की कमी फिर भी हजारीबाग के निशानेबाज इंटरनेशनल शूटिंग सलेक्शन में लेंगे हिस्सा
झारखंड में भाषा विवाद थम नहीं रहा है. भाषा विवाद की आहट बिहार में भी पहुंच गई है. बिहार के लघु सिंचाई और जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झारखंड बिहार का ही हिस्सा था. झारखंड में भोजपुरी और मगही भाषा बोलने वालों की संख्या काफी अधिक है. भाषा को लेकर विवाद नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में हमारा जनाधार बढ़ेगा तो भोजपुरी और मगही के लिए संघर्ष करेंगे.
संतोष कुमार ने कहा कि अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए झारखंड में काम कर रहे हैं. जिला प्रखंड और गांव तक हम लोग पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि हजारीबाग सहित पूरे राज्य में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का नारा गूंजेगा. उन्होंने कहा कि संगठन मजबूत होगा तो हमारी पार्टी आगामी चुनाव मैदान में भी उतरेगी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी किसी धर्म या जाति विशेष से जुड़ी नहीं है. हम लोग गरीबों की आवाज है. उन्होंने कहा कि गरीब समाज के लोगों को उचित मंच मिले. इसको लेकर हम पार्टी बिहार में काम कर रही है.