झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते हजारीबाग से सटा बिहार बॉर्डर सील, दूसरे राज्यों से आने वालों की हो रही टेस्टिंग - हजारीबाग में कोरोना

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते हजारीबाग से सटे बिहार बॉर्डर को सील कर दिया गया है. दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों की टेस्टिंग की जा रही है. शुक्रवार को 95 लोगों की जांच हुई. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई.

jharkhand-bihar border seal due to corona
कोरोना के चलते बिहार-झारखंड बॉर्डर सील

By

Published : Apr 9, 2021, 10:49 PM IST

हजारीबाग: कोरोना के दूसरे लहर के बढ़ते प्रकोप से चलते हजारीबाग से सटे बिहार बॉर्डर को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही दूसरे राज्यों से हजारीबाग आने वाले लोगों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें:कलेक्टर अगस्टस क्लीवलैंड के सीने में तीर मारकर अंग्रेजों की उड़ा दी थी नींद, जानिये तिलका मांझी के संघर्ष की पूरी कहानी

95 लोगों की हुई जांच, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव

इस संबंध में डॉक्टर धीरज कुमार ने बताया की कोविड-19 का दूसरा स्वरूप बहुत ही तेजी से अपने पैर पसार रहा है. एक बार फिर से लोग घरों में लौटने को विवश हैं. ऐसे में अधिकारियों का निर्देश है कि बॉर्डर को सील किया जाए और जिले में जितने लोग आ रहे हैं सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए. एंटीजन टेस्ट के बाद रिपोर्ट मिलने पर ही कोई झारखंड में आ सकता है. हजारीबाग में 95 लोगों कोरोना जांच की गई. अच्छी बात ये रही कि सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details