झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सम्मानजनक सीट नहीं मिलने पर लेफ्ट अकेले लड़ेगी चुनाव: भुवनेश्वर प्रसाद मेहता - लेफ्ट ने जेएमएम पर साधा निशाना

झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, लेकिन अब तक महागठबंध की रुपरेखा तैयार नहीं हो पाई है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा है कि अगर लेफ्ट को महागठबंधन में सम्मानजनक सीटें नहीं मिली तो तो अकेले चुनावी मैदान में उतरेंगे.

सम्मानजनक सीट नहीं मिलने पर लेफ्ट अकेले लड़ेगी चुनाव

By

Published : Nov 3, 2019, 9:28 PM IST

हजारीबाग:झारखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी चुनाव की तैयारी में जुट गई है लेकिन महागठबंधन का स्वरूप क्या होगा इसे लेकर अभी संशय बरकरार है. वाम दल ने महागठबंधन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि इसमें लेफ्ट और जेवीएम को जगह नहीं दिया गया है. इस कारण से महागठबंधन अधूरा माना जाएगा.

देखें भुवनेश्वर मेहता से खास बातचीत

सीपीआई के राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौराना कहा कि महागठबंधन में अगर लेफ्ट को सम्मानजनक जगह नहीं दिया गया तो वह महागठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी. उन्होंने बताया कि अब तक जो बातें सामने आ रही है कि 5 सीटें लेफ्ट को दिया जाएगा, अगर ऐसा है तो लेफ्ट महागठबंधन में शामिल नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे में लेफ्ट स्वतंत्र होकर चुनाव लड़ेगी.

इसे भी पढ़ें:-BJP को हराने के लिए महागठबंधन को वामदलों का साथ जरुरी: दीपांकर भट्टाचार्य

जेएमएम और कांग्रेस पर निशाना
भुनेश्वर प्रसाद मेहता का कहना है कि सम्मानजनक स्थिति नहीं मिलने के बाद लेफ्ट स्वतंत्र रूप से 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस ने आपस में बैठकर सीट की शेयर कर ली है, जो ठीक नहीं है. उन्होंने बताया कि अभी भी समय है बैठकर सभी लोग बात करें और एक सम्मानजनक सीट सभी को दें, ताकि बीजेपी को झारखंड में चुनौती दिया जा सके.

सम्मानजनक सीट नहीं मिलने पर लेफ्ट अकेले लड़ेगी चुनाव
भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने जानकारी दी कि 25 जुलाई को हेमंत सोरेन से बात हुई थी. बैठक में यह तय किया गया था कि 15 अगस्त तक हम लोग चुनाव को लेकर झारखंड में सारी तस्वीरें साफ कर देगें, लेकिन समय बिता गया और चुनाव सर पर है. ऐसे में अब तक महागठबंधन की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम ने सब कुछ तय कर लिया है और अब जो बातें सामने आ रही है, कि 5 सीट फ्लैट को दिया जाएगा यह कहीं से भी ठीक नहीं है.

इसे भी पढे़ं:-विपक्षी गठबंधन हुई तार तार! 8 नवंबर को JMM करेगा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

कांग्रेस और जेएमएम के कारण महागठबंधन में हो रही देरी
उन्होंने जानकारी दी कि वाम दल 5 नवंबर को रांची में एक बड़ी बैठक का आयोजन करने जा रही है, जिसमें यह तय किया जाएगा कि हम लोग को सम्मानजनक जगह नहीं मिलता है तो हम चुनाव की तैयारी कैसे करेंगे. भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि इस बार महागठबंधन की स्थिति लोकसभा चुनाव से भी खराब नजर आ रही है. जेवीएम चाहता है कि मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव के बाद स्पष्ट किया जाए, लेकिन कांग्रेस और जेएमएम इस पर सहमत नहीं है, इस कारण विलंब हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details