हजारीबागःशहर में भीम आर्मी ने हाथरस दुष्कर्म कांड के विरोध में विरोध मार्च निकाला. भीम आर्मी के सदस्यों ने शहर के मुख्य चौक चौराहे पर यूपी सरकार के खिलाफ जमकर आग उगला.
भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन. उन्होंने कहा कि हमारे समाज की बहनें सुरक्षित नहीं है और सरकार आरोपियों को पनाह दे रही है. घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी अब तक उचित न्याय नहीं मिला है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री दोषी करार
ऐसे में प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश सरकार हम लोगों को न्याय नहीं देना चाहती है. इसलिए हम लोग विरोध प्रदर्शन कर सरकार को नींद से उठाने की कोशिश कर रहे हैं. हजारीबाग जिले के विभिन्न प्रखंडों से भीम आर्मी के सदस्य जुटे थे. कार्यक्रम की शुरुआत हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड से हुई और मुख्य चौक चौराहे से आकर स्टेडियम में ही समाप्त हुआ, जहां लोगों ने मृत आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन भी रखा.