हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड में इन दिनों मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चल रहा है, जिसका रविवार को बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में चार बूथों पर बीएलओ अनुपस्थित पाए गए.
ये रहे गैरहाजिर
निरीक्षण के बाद बीडीओ सिन्हा ने बताया कि मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम प्रखंड के सभी 172 बूथों पर बीएलओ की ओर से किया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के आदेशानुसार 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक मतदाता सूची से संबंधित काम किया जाना है. उसमें से 28 और 29 नवंबर और 5, 6 दिसंबर को विशेष अभियान के तहत काम करना था, जिसमें 6 दिसंबर को निरीक्षण के क्रम में चार बूथों पर बीएलओ अनुपस्थित पाए गए हैं. इसमें बूथ संख्या 51 (केबीएसएस +2 उच्च विद्यालय चौपारण, पूर्वी भाग) में बीएलओ रंजीत कुमार यादव, बूथ संख्या 56 (केबीएसएस +2 उच्च विद्यालय चौपारण, दक्षिणी भाग) पर बीएलओ लौंगलता देवी, बूथ संख्या 57 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय चैथी) से बीएलओ पूनम कुमारी और बूथ संख्या 64 (मध्य विद्यालय ताजपुर, मध्य भाग) से बीएलओ हेमा कुमारी गैरहाजिर रहीं.