झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में चार बूथों से गैरहाजिर मिले बीएलओ, मानदेय निकासी पर लगी रोक - हजारीबाग में मतदाता सूची कार्य का पुनरीक्षण

हजारीबाग के चौपारण प्रखंड में चल रहे मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने निरीक्षण किया. इस दौरान 4 बीएलओ अनुपस्थित पाए गए. इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसी के साथ इनके मानदेय निकासी पर रोक लगा दी गई है.

BDO ने किया मतदाता सूची कार्य का पुनरीक्षण
BDO ने किया मतदाता सूची कार्य का पुनरीक्षण

By

Published : Dec 6, 2020, 7:02 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 10:04 PM IST

हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड में इन दिनों मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चल रहा है, जिसका रविवार को बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में चार बूथों पर बीएलओ अनुपस्थित पाए गए.

ये रहे गैरहाजिर

निरीक्षण के बाद बीडीओ सिन्हा ने बताया कि मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम प्रखंड के सभी 172 बूथों पर बीएलओ की ओर से किया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के आदेशानुसार 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक मतदाता सूची से संबंधित काम किया जाना है. उसमें से 28 और 29 नवंबर और 5, 6 दिसंबर को विशेष अभियान के तहत काम करना था, जिसमें 6 दिसंबर को निरीक्षण के क्रम में चार बूथों पर बीएलओ अनुपस्थित पाए गए हैं. इसमें बूथ संख्या 51 (केबीएसएस +2 उच्च विद्यालय चौपारण, पूर्वी भाग) में बीएलओ रंजीत कुमार यादव, बूथ संख्या 56 (केबीएसएस +2 उच्च विद्यालय चौपारण, दक्षिणी भाग) पर बीएलओ लौंगलता देवी, बूथ संख्या 57 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय चैथी) से बीएलओ पूनम कुमारी और बूथ संख्या 64 (मध्य विद्यालय ताजपुर, मध्य भाग) से बीएलओ हेमा कुमारी गैरहाजिर रहीं.

ये भी पढ़ेंःप्रदूषण रोकने के लिए क्या कर रही है सरकार, हाई कोर्ट ने हिंडाल्को मामले में जनहित याचिका पर मांगा जवाब

अगले आदेश तक मानदेय निकासी पर रोक

बीडीओ ने कहा कि जो बीएलओ अनुपस्थित पाए गए हैं, उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उनकी सेवा समाप्ति के लिए विभाग को लिखा जाएगा. जानकारी हो कि 28 नवंबर को भी निरीक्षण के क्रम में तीन बूथों पर बीएलओ अनुपस्थित पाई गईं थीं, जिसमें बूथ संख्या 9 (प्राथमिक विद्यालय नीमा) में बीएलओ क्रांति देवी, बूथ संख्या 10 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोहरा) से बीएलओ फूल कुमारी और बूथ संख्या 11 (प्राथमिक विद्यालय हथिंदर) से बीएलओ सरस्वती देवी निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाई गईं थीं. उन तीनों को अगले आदेश तक मानदेय निकासी पर रोक लगा दिया गया है.

Last Updated : Dec 6, 2020, 10:04 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details