हजारीबाग:जिले के बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय में सोहराय पर्व के मौके पर आदिवासी समाज की तरफ से मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव और विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी कृति बाला लकड़ा बरकट्ठा भी शामिल हुए. इस दौरान विधायक और बीडीओ मांदर की थाप पर जमकर थिरके.
दी सोहराय पर्व की शुभकामनाएं
दरअसल, इस कार्यक्रम का आयोजन जगत मांझी परगना बरकट्ठा के बैनर तले किया गया था. कार्यक्रम में प्रखंड के अलावा पूरे विधानसभा सेआदिवासी समाज के लोग पहुंचे थे. मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव ने सोहराय पर्व के मौके पर शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही समाज की तरफ से किए जा रहे कार्यो को भी बधाई दी. इसके साथ ही आदिवासी समाज के उत्थान के लिए सरकार से भी मुहैया करवाने की बात कही.