हजारीबाग: केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार ने प्रवासी मजदूरों को को मनरेगा में रोजगार दिया है, लेकिन ठेकेदारों की जल्दबाजी के कारण कई जगह पर मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसकी सूचना मिलते ही बीडीओ अरुणा कुमारी ने विभिन्न पंचायतों में जाकर मनरेगा द्वारा किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया और योजना पर काम कर रहे मजदूरों से बातचीत भी की.
बीडीओ करुणा कुमारी ने बताया कि अभी मानसून का मौसम है. बिरसा हरित ग्राम योजना का कार्य विभिन्न पंचायतों में मनरेगा के तहत करवाना है. उन्होंने कहा कि देश वर्तमान में कोविड-19 महामारी से गुजर रहा है. ऐसे में क्षेत्र के हजारों मजदूर जो अन्य राज्यों में कार्य कर रहे थे वे अपने गांव लौट आए हैं. उन्हें रोजगार दिलाना एक बड़ी जिम्मेदारी है.