झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: BDO ने मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यो का लिया जायजा - Barhi Block BDO Karuna Kumari

बरही प्रखंड बीडीओ अरुणा कुमारी ने विभिन्न पंचायतों में जाकर मनरेगा द्वारा किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया और योजना पर काम कर रहे मजदूरों से बातचीत भी की.

BDO reviewed MGNREGA works
बीडीओ ने मनरेगा कार्यो का लिया जायजा

By

Published : Jun 16, 2020, 1:27 PM IST

हजारीबाग: केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार ने प्रवासी मजदूरों को को मनरेगा में रोजगार दिया है, लेकिन ठेकेदारों की जल्दबाजी के कारण कई जगह पर मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसकी सूचना मिलते ही बीडीओ अरुणा कुमारी ने विभिन्न पंचायतों में जाकर मनरेगा द्वारा किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया और योजना पर काम कर रहे मजदूरों से बातचीत भी की.

बीडीओ करुणा कुमारी ने बताया कि अभी मानसून का मौसम है. बिरसा हरित ग्राम योजना का कार्य विभिन्न पंचायतों में मनरेगा के तहत करवाना है. उन्होंने कहा कि देश वर्तमान में कोविड-19 महामारी से गुजर रहा है. ऐसे में क्षेत्र के हजारों मजदूर जो अन्य राज्यों में कार्य कर रहे थे वे अपने गांव लौट आए हैं. उन्हें रोजगार दिलाना एक बड़ी जिम्मेदारी है.

पढ़ें:PM के साथ वीसी के बाद और छूट पर लेंगे निर्णय, संक्रमितों की संख्या तय करेगी श्रावणी मेला का आयोजन: हेमंत सोरेन

बीडीओ ने कहा कि उनके पास अभी रोजगार का एकमात्र साधन मनरेगा ही है उनका प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा मजदूर मनरेगा योजना के तहत कार्य करें, जिसे सुचारू रूप से कार्य करवाने के लिए विभिन्न पंचायत में घूम-घूम कर मजदूरों को प्रेरित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details