झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग के बरही विधायक ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, डीएसओ पर लगाया अनियमितता का आरोप - hazaribagh barhi mla

हजारीबाग में बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने डीएसओ अरविंद कुमार पर 5 करोड़ 73 लाख रुपये की अनियमितता का आरोप लगाया है. बरही के एनएच डाक बंगला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने डीएसओ पर निशाना साधा.

Accusation on dso in hazaribagh
बरही विधायक उमाशंकर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Mar 1, 2021, 3:34 PM IST

हजारीबाग: बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने डीएसओ अरविंद कुमार पर अवैध तरीके से 5 करोड़ 73 लाख रुपये की राशि के भुगतान का आरोप लगाया है. बरही के एनएच डाक बंगला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक ने कहा कि पैक्स की मिलीभगत से वर्ष 2020-21 में क्रय किए गए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य और उसपर राज्य सरकार से मिलने वाली बोनस राशि भुगतान में अनियमितता बरती गई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हजारीबागः जमीन वापस मिलने पर रैयतों ने विधायक को बधाई दी, मांदर की थाप पर थिरकीं अंबा प्रसाद

उन्होंने कहा कि जेएफएफसी से 15 फरवरी को किसानों को भुगतान के लिए 5 करोड़ 73 लाख रुपये की राशि मिली. आरोप है कि इस राशि को डीएसओ ने राज्य खाद्य निगम के कम्प्यूटर ऑपरेटर के सहयोग से 16 फरवरी को सरस्वती पूजा के दिन पिंडारकोन पैक्स, गरीकल पैक्स, दरिया पैक्स और चुटीयारो पैक्स के पास धान विक्रय किए गए किसानों को भुगतान कर दिया गया. विधायक ने कहा कि जिन किसानों को भुगतान किया है वे सभी फर्जी हैं. धान की फर्जी खरीदारी में डीएसओ, डीएसओ के समधी, धान व्यापारी, कोडरमा बहेरा डीह पैक्स अध्यक्ष के भाई, जीईसएफसी आदि शामिल हैं.

विधायक ने क्या कहा

विधायक ने कहा कि हजारीबाग जिले में कुल 57 पैक्स हैं, लेकिन भुगतान उन्ही पैक्सों को किया गया है, जहां कॉकस के फर्जी किसानों ने धान कि बिक्री की थी. विधायक ने इस अनियमितता से संबंधित डीसी को ज्ञापन भी सौंपा है. इसके साथ-साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा के मौजूदा सत्र में वो इस बात को उठाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details