हजारीबागः बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने बरही विधानसभा क्षेत्र में विधायक प्रतिनिधि विनोद कुमार यादव के साथ पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के धनबाद स्थित आवास पर पहुंचकर मुलाकात की. इस दौरान विधायक ने पार्टी की मजबूत बनाने पर चर्चा की.
हजारीबागः बरही विधायक ने पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो से की मुलाकात, संगठन के विस्तार पर की चर्चा - barahi mla uma shankar akela
हजारीबाग की बरही विधानसभा सीट से विधायक उमाशंकर अकेला ने पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के धनबाद स्थित आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की.
![हजारीबागः बरही विधायक ने पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो से की मुलाकात, संगठन के विस्तार पर की चर्चा barahi mla met former minister jalesjwar mahato in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8747762-thumbnail-3x2-mla.jpg)
ये भी पढ़ें-कोल डंप में वर्चस्व को लेकर विधायक और पूर्व विधायक समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष
विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री और बरही विधायक के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए और संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की गई. वहीं विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भरोसा करती है. अगला लोकसभा का चुनाव हम लोग दमखम के साथ लड़ेंगे, जिसकी तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है. हम लोग झारखंड प्रदेश से कांग्रेस पार्टी को लोकसभा में ज्यादा से ज्यादा सीट जीत कर देंगे. इससे पहले हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा से बरही विधायक की कभी खूब जमती थी लेकिन बीते विधानसभा सभा के चुनाव से दोनों के रिश्ते में काफी तल्खी देखी जा रही है.
TAGGED:
barahi mla uma shankar akela