झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः बरही विधायक ने पुल की रखी आधारशिला, दो जिलों सहित कई पंचायतों को होगा लाभ - हजारीबाग में बरही विधायक ने पुल की रखी आधारशिला

हजारीबाग जिले के बरही प्रखंड में बराकर नदी के पांच नंबर गेट पर पुल का निर्माण किया जा रहा है. रविवार को निवेदन समिति के सभापति सह बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने पुल की आधारशिला रखी.

barahi mla laid the foundation stone of bridge in hazaribag
हजारीबाग में बरही विधायक ने पुल की रखी आधारशिला

By

Published : Mar 14, 2021, 9:20 PM IST

हजारीबागः जिले के बरही प्रखंड के तिलैया बस्ती में बराकर नदी के पांच नंबर गेट पर 8 करोड़ 18 लाख की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है. इस क्रम में रविवार को निवेदन समिति के सभापति सह बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने पुल की आधारशिला रखी. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से बन रहा पुल निर्माण का कार्य मालती इंटरप्राइजेज की ओर से किया जा रहा है, जो 10 पिलरों से युक्त होगा.

इसे भी पढ़ें-जामताड़ाः दो जिला को जोड़ने वाले पुल का निर्माण अधूरा, ग्रामीणों को रही परेशानी


15 से 20 किलोमीटर तक का पथ का निर्माण
शिलान्यास समारोह में पहुंचे विधायक का गाजे बाजे के साथ ग्रामीणों ने स्वागत किया. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि उन्होंने वचन को पूरा किया, पुल का निर्माण होने से बरही और चंदवारा प्रखंड के कई पंचायतों को लाभ मिलेगा, यहां तक की दो जिले को भी यह जोड़ेगा. इसके साथ ही कहा कि जीटी रोड हरिजन स्कूल से लेकर तिलैया बस्ती तक करीब 15 से 20 किलोमीटर तक का पथ का निर्माण करीब 98 करोड़ की लागत से बनवाने के लिए प्रयासरत हैं, जिसके लिए डीपीआर बनाने की बात कही है.

सारी समस्या को करेंगे खत्म
विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लिफ्ट इरिगेशन, 56 मौजा के विस्थापितों की मांग, बरही और चौपारण में महिला कॉलेज और सरकारी डिग्री कॉलेज की मांग को विधानसभा में रखा है, जब तक आप लोग की सारी समस्या हम खत्म नहीं कर देंगे तब तक विधानसभा में आवाज उठाते रहेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन की रक्षा करना हम सबका दायित्व है, हर गरीब का राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन दिलाने के लिए हम तत्पर है.

ग्रामीणों की मांग को विधायक ने किया पूरा
विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव ने कहा कि विधायक उमाशंकर अकेला गरीबों की आवाज बन कर उभरे हैं, इन्हीं के प्रयास से पुल का शिलान्यास हुआ. वहीं सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव ने कहा पुल निर्माण से काफी लाभ पहुंचेगा, लोगों को अब लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी और बरसात में भी लाभदायक होगा. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ निजामुद्दीन अंसारी, जिला महासचिव अब्दुल मन्नान वारसी, पूर्व मुखिया रघुवीर यादव, मंच संचालन कर रहे जमीरउद्दीन अंसारी आदि वक्ताओं ने कहा कि यहां पुल निर्माण की मांग ग्रामीणों की ओर से 1953 से की जा रही थी, जो विधायक के प्रयास से अब पूरा होगा. वहीं केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश में महंगाई आज चरम सीमा पर है, किसानों पर अत्याचार हो रहा है, प्रधानमंत्री ने प्रतिवर्ष बेरोजगारों को 2 करोड़ की नौकरी देने, सभी गरीबों के खाते में 15 लाख देने का वादा किया, जो जुमला साबित हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details