बड़कागांव/हजारीबाग: बैंक ऑफ इंडिया बड़कागांव शाखा इन दिनों किसान माह मना रही है. इसके तहत बैंक ने 18 किसानों को 13.70 लाख का ऋण बांटा. शाखा के ऋण प्रबंधक बिपिन कुमार गुप्ता ने बताया कि शाखा की तरफ से जुलाई माह को किसान माह के रूप में मनाया जा रहा है. इसी के तहत पात्र किसानों को ऋण बांटा जा रहा है.
गुप्ता ने बताया कि, यह कोशिश की जा रही है कि कोविड-19 महामारी के कारण किसानों को खेती करने में आवश्यक बीज, कृषि यंत्र एवं पशु चारा खरीदने में जो दिक्कत पेश आ रही है, उसे ऋण के माध्यम से दूर किया जा सके. साथ ही खेती करने के कार्य को गति देने में मदद की जा सके.
प्रधानमंत्री किसान योजना
शाखा के मुख्य प्रबन्धक प्रवीण कुमार झा ने बताया कि शाखा की ओर से किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना के अन्तर्गत ऋण का वितरण किया जा रहा है. सरकार की तरफ से कोविड-19 वैश्विक महामारी के अन्तर्गत दिए जा रहे समस्त दिशानिर्देशों (शारीरिक दूरी) का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. ग्राहकों को सावधान और जागरूक भी किया जा रहा है.