हजारीबाग: नगर निगम उपमहापौर और भाजपा नेता राजकुमार लाल की असामयिक निधन के बाद उनके घर पर शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों का आने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी उनके आवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
हजारीबाग: उपमहापौर राजकुमार लाल के निधन पर बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख, घर जाकर दी श्रद्धांजलि - Babulal paid tribute to Deputy Mayor of Hazaribagh Municipal Corporation
हजारीबाग नगर निगम के उपमहापौर और भाजपा नेता राजकुमार लाल का असामयिक निधन हो गया. इसके बाद उनके घर शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों का आने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी उनके आवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को हजारीबाग पहुंचे. इस दौरान राजकुमार लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके पहले भी कई राजनेता इनके घर पहुंच चुके हैं. श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने कहा कि हजारीबाग और भारतीय जनता पार्टी के लिए यह अपूरणीय क्षति है, जिसे कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता है. इस विपदा के समय ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
बताते दें कि 31 मार्च की रात नगर निगम के उपमहापौर राजकुमार लाल का असामयिक निधन हो गया था. निधन का कारण हृदयाघात बताया गया था. घटना के बाद हजारीबाग समेत राज्य भर से कई नेता उनके आवास पहुंचे और दुख जाहिर किया.