झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बजट सत्र से पहले बाबूलाल का हेमंत सरकार पर कटाक्ष, कहा- पुराने वादे ही पूरा कर ले तो होगी बड़ी बात - Former Chief Minister Babulal Marandi

झारखंड विधानसभा में 26 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. 3 मार्च को सरकार बजट पेश करेगी. सत्र से पहले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी हजारीबाग पहुंचे, जहां उन्होंने हेमंत सरकार पर कटाक्ष किया.

babulal-marandi-targets-hemant-government-before-budget-session-in-hazaribag
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी

By

Published : Feb 26, 2021, 6:25 AM IST

हजारीबाग: झारखंड सरकार 3 मार्च को बजट पेश करने जा रही है. बजट से राज्य की जनता को भी काफी उम्मीदें हैं. 26 जनवरी से बजट सत्र की शुरुआत हो होने जा रही है. इससे पहले बाबूलाल मरांडी हजारीबाग पहुंचे और सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अपने पुराने वादे ही पूरा कर ले तो यह बड़ी बात होगी.

बाबूलाल का हेमंत सरकार पर कटाक्ष
इसे भी पढे़ं: हजारीबागः केरोसिन विस्फोट मामले पर गरमाई सियासत, भाजपा सदन में लाएगी कार्य स्थगन प्रस्ताव


पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार के बजट आने के बाद ही कुछ उस पर कहा जा सकता है, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि सरकार ने पिछले बजट में जो वादा किया था, वह वादा ही अगर पूरा कर ले तो मैं समझूंगा कि सरकार ने काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान ऋण माफी, बेरोजगारी भत्ता, रोजगार जैसे लोकलुभावन शब्द का उपयोग पिछले बजट में किया था, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हो पाया, ऐसे में यह बजट कैसा होगा यह तो समय ही बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details