झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबूलाल ने जताया विश्वास, पहले चरण में मिलेगी लीड, कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के हथियार लहराने को बताया निंदनीय - झारखंड पहले चरण का मतदान

झारखंड में लोकतंत्र का महापर्व जोश उमंग के साथ शुरू हो चुका है. पहले चरण का मतदान आज खत्म हो जाएगा. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों की निगाह वैसे क्षेत्रों में है, जहां इस वक्त चुनाव चल रहा है. इसी कड़ी में बाबूलाल मरांडी ने भी दावा किया कि पहले चरण में वह लीड कर रहे हैं.

Babulal Marandi
हजारीबाग में बाबूलाल मरांडी

By

Published : Nov 30, 2019, 4:43 PM IST

हजारीबागः झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. 13 सीटों पर मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. हजारीबाग के मांडू विधानसभा क्षेत्र में हो रहे एक चुनावी सभा झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पहुंचे. जहां उन्होंने विश्वास जताया कि पहले चरण में उन्हें अच्छे वोट मिले हैं. पहले चरण में वह लीड भी कर रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जिन-जिन क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया चल रही है, वहां लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा भी ले रहे हैं. यह स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है.

देखें पूरी खबर

वहीं, दूसरी ओर बाबूलाल मरांडी ने पलामू में कांग्रेस उम्मीदवार के एन त्रिपाठी के हथियार लहराने के मामले पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि यह अच्छे संकेत नहीं हैं. इसका जवाब अब जनता देगी. इसके साथ ही उन्होंने घटना की निंदा भी की है. इसके अलावा दूसरी तिमाही में जीडीपी 6 साल के रिकॉर्ड स्तर से नीचे गिरने के मामले पर उन्होंने केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना है. उन्होंने कहा कि देश की स्थिति आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छी नहीं है. बेरोजगारी बढ़ रही है. सरकार अपनी वाहवाही लूट रही है.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव: पहले चरण में दांव पर बीजेपी के मंत्री से लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तक की साख

बहरहाल, जिस तरह से बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर प्रहार किया है. इसका चुनाव परिणाम क्या होगा यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details