हजारीबाग:झारखंड में शनिवार से विधानसभा चुनाव का प्रथम चरण शुरू हो गया है. इसके साथ ही साथ नेताओं का क्षेत्र दौरा कर चुनाव प्रचार भी जोरों पर है. हजारीबाग में तीसरे चरण में विधानसभा चुनाव होने वाल है. इसे लेकर क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. जिले में ताबड़तोड़ स्टार प्रचारकों की सभा हो रही है. इसी क्रम में बाबूलाल मरांडी ने मांडू विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर जनसभा को संबोधित करते हुए मांडू विधानसभा सीट से जेवीएम प्रत्याशी चंद्रनाथ भाई पटेल के पक्ष में लोगों से वोटिंग करने की अपील की.
रघुवर सरकार पर साधा निशाना
जनसभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने स्थानीय लोगों को उनके अधिकार से वंचित किया है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने लोगों का पेंशन बंद कर दिया, राशन कार्ड सरेंडर करने को मजबूर किया गया. यहां तक कि जमीन अधिग्रहण भी किया गया और उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया गया. रघुवर की सरकार में किसानों ने आत्महत्या कर लिया और कई लोग भूखे मर गए.