हजारीबाग: जिले में भारतीय जनता पार्टी ने रविवार से वर्चुअल रैली की शुरुआत की है. जिले के पहले वर्चुअल रैली में बाबूलाल मरांडी ने हजारीबाग विधानसभा के बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी के कई कार्यकर्ता बाबूलाल मरांडी की वर्चुअल सभा से जुड़े और उनकी बातों को सुना. जिले के विधायक मनीष जयसवाल भी अपने विधायक कार्यालय इस लाइव चैट से जुड़े. इस दौरान उन्होंने उनकी बातों को सुना और अपनी बातें भी रखी.
वर्चुअल रैली से बतायी एक साल की उपलब्धि
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा किया है. भाजपा एक नए तरीके से जनता के बीच अपनी उपलब्धि को लेकर आना चाहती है. कोरोना संकट के बीच पार्टी ने जनसंपर्क अभियान का स्वरूप बदला है. पार्टी के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का अनुपालन करते हुए व्यक्तिगत संपर्क के साथ डिजिटल संपर्क और संवाद का भी सहारा ले रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मोदी सरकार टू के एक वर्ष के कार्यों को जनता के बीच नये प्लेटफॉर्म के जरिए रख रहे हैं. जिस में धारा 370 की समाप्ति, तीन तलाक, अयोध्या मामला प्रमुख है. वहीं दूसरी ओर कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए. कार्यों को अपने कार्यकर्ताओं को इस वर्चुअल रैली के जरिए बताने की कोशिश की जा रही है.