झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबू धाम ट्रस्ट हजारीबाग होल्डिंग को करेगा सेनेटाइज, नागरिकों से लाभ लेने की अपील - हजारीबाग कोरोना अपडेट

हजारीबाग का बाबू धाम ट्रस्ट कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए बड़े स्तर पर मुहिम चलाएगा. इसी क्रम में हजारीबाग होल्डिंग को करेगा सेनेटाइज करने की घोषणा की है.

कोरोना जागरुकता
कोरोना जागरुकता

By

Published : Dec 16, 2020, 2:01 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 2:10 PM IST

हजारीबागः स्वयंसेवी संगठन बाबू धाम ट्रस्ट की ओर से पूरे हजारीबाग होल्डिंग को निशुल्क सेनेटाइज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसमें 12 लोगों की टीम काम करेगी. जिनका उद्देश्य हर मोहल्ले में जाकर क्षेत्र को सेनेटाइज करना है.

कोरोना कॉल अभी खत्म नहीं हुआ है, जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती सावधानी बरतने की जरूरत है. इसे देखते हुए बाबू धाम ट्रस्ट की ओर से हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के हर एक होल्डिंग में निशुल्क सेनेटाइज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

देखें पूरी खबर.

स्वयंसेवी संगठन की कोशिश है कि हर एक मोहल्ला हर एक घर में जाकर आधुनिक तरीके से सेनेटाइज किया जाए. इस बाबत 12 लोगों की टीम बनायी गई है.

12 लोगों को चार ग्रुप में बांट दिया गया है. प्रत्येक ग्रुप में तीन-तीन व्यक्ति क्षेत्र में जाकर सेनेटाइज करेंगे. इसकी विधिवत शुरुआत हजारीबाग नगर निगम कार्यालय से की गई है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1,11,931, अब तक 1,001 संक्रमितों की मौत

सेनेटाइज करने को लेकर हजारीबाग नगर निगम के उपमहापौर का कहना है कि यह एक अच्छी पहल है और निशुल्क है. इसलिए लोगों को इसका लाभ भी उठाना चाहिए.

वहीं क्षेत्र को सेनेटाइज करने वाले युवक भी काफी उत्साहित होकर काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि हम लोगों को सारा सामान ट्रस्ट की ओर से दिया गया है. हम लोग अब हर एक होल्डिंग में जाकर अपनी सेवा देंगे.

वर्तमान समय में भी कोरोना का कहर समाप्त नहीं हुआ है. हर दिन कोई न कोई व्यक्ति शिकार भी हो रहा है. ऐसे में जरूरत है सावधानी बरतने की.

Last Updated : Dec 16, 2020, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details