झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प. बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला दुर्भाग्यपूर्णः जयंत सिन्हा - Bharatiya Janata Party MP and senior leader Jayant Sinha

झारखंड के हजारीबाग से भारतीय जनता पार्टी के सांसद व वरिष्ठ नेता जयंत सिन्हा ने कहा कि TMC के लोग आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. मुख्यमंत्री अपने कार्यकर्ताओं को समझाएं.

attack-on-bjp-workers-in-bengal-is-unfortunate-jayant-sinha
बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला दुर्भाग्यपूर्णः जयंत सिन्हा

By

Published : May 5, 2021, 11:00 PM IST

Updated : May 6, 2021, 10:48 AM IST

नई दिल्लीःझारखंड के हजारीबाग से भारतीय जनता पार्टी के सांसद व वरिष्ठ नेता जयंत सिन्हा ने कहा कि प. बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद से प. बंगाल में BJP के कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. कई कार्यकर्ताओं की जान जा चुकी है. लगातार हिंसा हो रही है. यह बहुत दुखद है.

जयंत सिन्हा, सांसद, बीजेपी

यह भी पढ़ेंःरांची: प. बंगाल हिंसा पर भाजपा के धरने को कांग्रेस ने बताया ढोंग, कहा-हार पर खीझ निकाल रही भाजपा

उन्होंने कहा कि TMC के लोग इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लोकतंत्र के लिए यह सब ठीक नहीं है. हिंसा को रोकना बहुत जरूरी है. यह हमारे संविधान के प्रति बड़ी चोट है. बंगाल में चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से हुआ है और जनता का आशिर्वाद TMC को मिली है. ममता बनर्जी ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने कार्यकर्ताओं को समझाएं की इस तरह की हिंसक घटनाओं को अंजाम न दें.

17 कार्यकर्ताओं की हुई मौत

जयंत सिन्हा ने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि प. बंगाल के अलग-अलग स्थानों पर अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है. प. बंगाल में हो रही हिंसा के खिलाफ में BJP देश भर में प्रदर्शन की है. BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल दौरे पर हैं और मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की है.

राष्ट्रपति शासन लागू करवाना चाहती है भाजपा
वहीं, TMC प्रमुख व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि प. बंगाल चुनाव में BJP की शर्मनाक हार हुई है, जिसको बीजेपी पचा नहीं पा रही है. भाजपा सांप्रदायिक हिंसा भड़का कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करवाना चाहती है.

Last Updated : May 6, 2021, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details