नई दिल्लीःझारखंड के हजारीबाग से भारतीय जनता पार्टी के सांसद व वरिष्ठ नेता जयंत सिन्हा ने कहा कि प. बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद से प. बंगाल में BJP के कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. कई कार्यकर्ताओं की जान जा चुकी है. लगातार हिंसा हो रही है. यह बहुत दुखद है.
यह भी पढ़ेंःरांची: प. बंगाल हिंसा पर भाजपा के धरने को कांग्रेस ने बताया ढोंग, कहा-हार पर खीझ निकाल रही भाजपा
उन्होंने कहा कि TMC के लोग इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लोकतंत्र के लिए यह सब ठीक नहीं है. हिंसा को रोकना बहुत जरूरी है. यह हमारे संविधान के प्रति बड़ी चोट है. बंगाल में चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से हुआ है और जनता का आशिर्वाद TMC को मिली है. ममता बनर्जी ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने कार्यकर्ताओं को समझाएं की इस तरह की हिंसक घटनाओं को अंजाम न दें.