झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में बार काउंसिल सदस्य हेमंत सिकरवार पर जानलेवा हमला, एक आरोपी गिरफ्तार - हजारीबाग न्यूज

हजारीबाग में झारखंड बार काउंसिल सदस्य हेमंत सिकरवार पर जानलेवा हमला किया गया. इस घटना में अधिवक्ता के साथ साथ उनके ड्राइवर और घर में काम करने वाली महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. हालांकि, पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Bar Council member Hemant Sikarwar
हजारीबाग में बार काउंसिल सदस्य हेमंत सिकरवार पर जानलेवा हमला

By

Published : Jan 30, 2022, 8:08 AM IST

हजारीबागः झारखंड बार काउंसिल सदस्य और झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता हेमंत सिकरवार और उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया गया. इस घटना के बाद सदर थाने (Sadar Police Station) की पुलिस हरकत में आई और एक आरोपी फरहान हाई खान को गिरफ्तार की. गिरफ्तार फरहान से पुलिस पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही घटना में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःHigh Profile Death Mystery: हजारीबाग के पूर्व सांसद के नाती की संदेहास्पद स्थिति में मौत, छुट्टी के दिन भी निकले थे ऑफिस

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जमीन विवाद की वजह से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में हाई कोर्ट के अधिवक्ता हेमंत सिकरवार के साथ साथ चालक और उनके घर में काम करने वाली एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. अधिवक्ता ने बताया कि घर के सामने की जमीन खरीदी है. जमीन मालिक को पूरी राशि का भुगतान कर दिया है और जमीन के कुछ हिस्से की रजिस्ट्री भी हो गई है. बाकी जमीन की रजिस्ट्री करने में जमीन मालिक आनाकानी कर रहे हैं. इसकी वजह से विवाद शुरू हुआ. इस विवाद में हुसैना बानो, जरिना खातुन, फरहान हाई खान और शहनवाज उर्फ शहबाज खान ने अचनाक जानलेवा हमला कर दिया.

सदर थाना प्रभारी गणेश सिंह ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दोनो पक्षों में मारपीट की घटना हुई है. अधिवक्ता की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि घायलों का बयान दर्ज करने के बाद प्रााथमिकी दर्ज की जाएगी. फिलहाल आरोपी फरहान को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. बार काउंसिल सदस्य पर हुए हमले पर अधिवक्ताओं ने दुख जाहिर किया है और शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई करने में विलंब करती है तो अधिवक्ता आंदोलन के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details