हजारीबागःहजारीबाग में कभी भी प्रतिभा की कमी नहीं रही. इस धरती में एक से एक विद्वान और कलाकार जन्मे और कई ने इसे कर्मभूमि बनाया. इन्हीं में से एक सितारा है अथर्व, जो दुनियाभर में हजारीबाग का नाम रोशन कर रहा है. महज 10 साल के अथर्व बख्शी के गायन पर इन दिनों बड़े-बड़े संगीतकार मगन हैं. हजारीबाग आने पर छोटे कलाकार ने ईटीवी भारत की टीम से अपने विचार साझा किए. अथर्व का कहना है कि मुझे बड़ा मजा आ रहा है. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहा हूं. जिससे हजारीबाग का नाम भी रोशन होगा.
ये भी पढ़ें-संगीन, सुरक्षा और सिंगर! ईटीवी भारत पर मिलिए वर्दी वाले कलाकार से
रियलिटी शो में चमक रहा हजारीबाग का सितारा, दिग्गज कलाकार हुए फैन - दिग्गज कलाकार
हजारीबाग के दस वर्षीय अथर्व के गायन के बॉलीवुड से कला जगत तक के दिग्गज फैन है. रियलिटी शो स्वर स्वर्ण भारत प्रतियोगिता में चमक बिखेर रहे अथर्व हजारीबाग पहुंचे तो ईटीवी भारत की टीम संग अपने जज्बात साझा किए. हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने भी उसे सम्मानित किया.
मूल रूप से हजारीबाग नूरा के रहने वाले अथर्व इन दिनों एक चैनल के रियलिटी शो में प्रतिभाग कर रहे हैं. उनके गायन से बॉलीवुड के संगीतकार कैलाश खेर, कवि कुमार विश्वास, सुरेश वाडेकर और रवि किशन तक प्रभावित हैं. अथर्व महज दस साल के हैं लेकिन गायकी से उनका कद बढ़ गया है. वर्तमान में अथर्व मुंबई में सुरेश वाडेकर अकादमी से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ले रहे हैं. इनकी शिक्षा दीक्षा मुंबई में हो रही है. रियलिटी शो के 28 प्रतिभागियों में अथर्व का चयन टॉप 8 में हो गया है.अथर्व स्वर स्वर्ण भारत प्रतियोगिता के ग्रुप में सबसे छोटी उम्र का कलाकार हैं. इस रियलिटी शो के जज कैलाश खेर, कुमार विश्वास, सुरेश वाडेकर और रवि किशन हैं.