झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में रक्षा वैज्ञानिक के साथ मारपीट, डीएसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश - Defense scientist Mukesh Kumar Gupta

हजारीबाग के कोयलीकला गांव में रक्षा वैज्ञानिक मुकेश कुमार गुप्ता के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. दूध व्यवसायी ने रक्षा वैज्ञानिक की पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.

assaulted-with-defense-scientist-in-hazaribag
रक्षा वैज्ञानिक के साथ मारपीट

By

Published : Jun 2, 2021, 10:20 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 7:04 AM IST

हजारीबाग: जिले के चौपारण पंचायत अंतर्गत कोयलीकला निवासी रक्षा वैज्ञानिक मुकेश कुमार गुप्ता के साथ मारपीट की गई, जिसमें वो घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस रक्षा वैज्ञानिक के घर पहुंची और मामले की जानकारी ली.

इसे भी पढे़ं: हजारीबागः दुकान और मकान में आग लाग, लाखों का सामान जलकर खाक

रक्षा वैज्ञानिक के पिता श्यामलाल साव का 23 मई को मौत हो गई थी. उन्हीं के श्राद्ध कार्यक्रम के लिए वो अपने पैतृक गांव में आए हैं. उनके पिता का 2 जून को दशकर्म था, जिसमें ब्रम्हभोज कार्यक्रम के लिए उन्होंने फुलांग गांव में एक दूध व्यवसायी से पनीर की बात की थी. दूध व्यवसायी 1 जून को ही पनीर देने लगा. इस पर रक्षा वैज्ञानिक ने कहा कि पनीर के लिए 4 जून को बोला गया है, घर मे फ्रिज नहीं है और चार दिन पहले पनीर लेकर रखने से खराब हो सकता है, लेकिन दूध व्यवसायी जबरन पनीर देने लगा, जिसका उन्होंने विरोध किया. मामला इतना बढ़ गया कि दूध व्यवसायी ने कुछ लोगों को बुलाकर रक्षा वैज्ञानिक के साथ घर में घुसकर मारपीट की, जिसमें वैज्ञानिक घायल हो गए.

दूध व्यवसायी के खिलाफ थाने में शिकायत

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. रक्षा वैज्ञानिक ने स्थानीय थाना पहुंचकर दूध व्यवसायी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है. डीएसपी नाजिर अख्तर ने मामले को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए त्वरित जांच कर कार्रवाई का निर्देश थाना प्रभारी बिनोद तिर्की को दिया है. इधर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jun 3, 2021, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details