हजारीबाग: हजारीबाग समाहरणालय सभागार में आकांक्षी जिला योजना की समीक्षा बैठक हुई. गुरुवार को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के महानिदेशक एससीएल दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए.
ये भी पढ़ें-Petrol Diesel Price: साल के अंतिम दिन झारखंड के लोगों को राहत, नहीं बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम
बैठक से पहले आकांक्षी जिला हजारीबाग के केंद्रीय प्रभारी एससीएल दास ने उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद के साथ संयुक्त रूप से दारू प्रखंड स्थित पीएचसी का दौरा किया.उन्होंने पीएचसी में बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों एवं डॉक्टर की उपलब्धता आदि का जायजा लिया और स्थानीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
बाद में बैठक में आकांक्षी जिला योजना की समीक्षा की गई और नीति आयोग के निर्धारित मापदंडों के आलोक में योजना का मूल्यांकन किया गया. कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत योजना), पीएम जनधन योजना, राष्ट्रीय पेंशन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम ग्राम सड़क योजना आदि केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति परखी गई.