हजारीबागः अपनी कला से देश भर में अलग पहचान बनाने वाले आर्टिस्ट टिंकू इन दोनों भगवान श्री राम की रंगोली बनाकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. 16 साल के टिंकू ने नूरा शिव मंदिर में लगभग 20 फीट लंबी और 20 फीट चौड़ी रंगोली में श्री राम, लक्ष्मण, सीता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दर्शाया है. वहीं एक स्कूल का बच्चा राम मंदिर की ओर जा रहा है. अपनी रंगोली में उन्होंने राम मंदिर को भी बनाया है. पिछले 7 दिनों से टिंकू रंगोली तैयार कर रहे हैं. मंगलवार को उनकी रंगोली तैयार हो गई. रंगोली तैयार होने के बाद देखने वालों की हुजूम वहां टूट पड़ा है. सभी आर्टिस्ट टिंकू के कला की सराहना कर रहे हैं.
टिंकू ने रंगोली बनाने में मार्बल डस्ट का उपयोग किया है. तरह-तरह के रंग-बिरंगे डस्ट और बालू से रंगोली तैयार की गई है. जिसमें श्री राम की इतनी सुंदर तस्वीर उकेरी गई है कि लगता है कि मूर्ति बोलने वाला है. दूसरी ओर लक्ष्मण और सीता की तस्वीर भी बेहद सुंदर है. रंगोली देखने के लिए आए एक 70 वर्षीय वृद्ध ने कहा कि इस रंगोली के बारे में कुछ कहना उगते सूरज को दीया दिखाने के समान है. मात्र 16 साल के एक लड़के ने इतनी सुंदर रंगोली बनाई है, जिसका जवाब नहीं है. उनका भी कहना है कि यह भी प्रभु की माया है.
रंगोली बनाने वाले कलाकार कहते हैं जब से जन्म लिया उस समय से राम जन्मभूमि के बारे में सुनते आए हैं. ऐसे में जब राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है और वहां प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, इस खुशी में भगवान राम की रंगोली बनाई है. उनका कहना है कि रंगोली बनाने के बाद वह खुशी मिल रही है जिसको बयान नहीं किया जा सकता है.
टिंकू अपनी नानी घर में रहकर पढ़ाई कर रहा है. उसके माता-पिता बेहद गरीब हैं, जो गांव में रहकर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं. पैसे और गरीबी के कारण वह नानी घर में रहता है. उसके नाना नानी कहते हैं कि एक दिन जब यह बहुत बड़ा कलाकार बनेगा तो अपने माता-पिता के दुख को भी दूर कर देगा. टिंकू की मेहनत आने वाले दिनों में उसे जरूर मुकाम देगी. भगवान श्री राम का उसे आशीर्वाद भी मिलेगा. कुछ इसी सोच के साथ टिंकू दिन-रात मेहनत कर रहा है.