हजारीबाग: जिले के बोहरनपुर में पुरातात्विक विभाग के ओर से उत्खनन कार्य कराया जा रहा था. इस दौरान कई ऐतिहासिक वस्तुएं मिली हैं. अब खुदाई का कार्य रुक गया है, जिसका कारण फंड की कमी बताई जा रही है.
हजारीबाग में फंड के अभाव में पुरातात्विक विभाग ने रोकी खुदाई, अब तक मिली हैं कई ऐतिहासिक वस्तुएं
हजारीबाग के बोहरनपुर में पटना इकाई के पुरातात्विक विभाग की टीम ने कई टिलों की खुदाई की है. 22 नवंबर 2019 विधिवत खुदाई प्रारंभ की थी. खुदाई के दौरान 6 से अधिक खंडित मूर्तियों का अलावा कई ऐतिहासिक सामान बरामद हुए हैं, लेकिन फंड की कमी के कारण खुदाई का काम रूक गया, जिससे स्थानीय लोगों में मायूसी है.
इसे भी पढे़ं:- कोरोना से बिगड़ा मिडिल क्लास का बजट, रोजगार के साथ रोजी-रोटी पर पड़ रहा असर
मौके से कई ऐतिहासिक वस्तुएं मिलीं
पटना इकाई के पुरातात्विक विभाग की टीम ने बोहरनपुर में कई टिलों की खुदाई की है. 22 नवंबर 2019 विधिवत खुदाई प्रारंभ की थी, जहां 6 से अधिक खंडित मूर्तियां बरामद हुई हैं. खुदाई के दौरान ईंट की जो मोटी दीवार मिली है. उसकी चौड़ाई लगभग डेढ़ फीट और मोटाई 3 से 4 इंच के बीच है. मौके से अब तक तीन मन्नत स्तूप, 2 ध्यान मुद्रा में बैठे खंडित मूर्ति, सहित अनेक छोटे-छोटे कमरे के अवशेष मिले हैं. इस क्षेत्र का एक हजार वर्ष पहले पाल वंश के शासन काल में बुद्ध का काफी विस्तार हुआ था, जहां बुद्ध के अनुयायी तपस्या करने के लिए जंगलों में रहे होंगे.