रांचीः झारखंड सरकार आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार अभियान जोर-शोर के साथ चला रही है. जिसका उद्देश्य आम जनता तक पहुंचना है. संक्रमण के दौरान लोग अपने घरों में थे. इस दौरान कई काम अधूरे पड़े थे. उन काम को गति देने के उद्देश्य से अभियान की शुरुआत की गई है. इसी क्रम में झारखंड सरकार के सचिव कमल किशोर सोन हजारीबाग पहुंचे और कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ेंःप्रमंडलीय कृषि एवं पशुपालन पदाधिकारियों के साथ कृषि मंत्री ने की बैठक, कहा- कार्य में कोताही नहीं किया जाएगा बर्दास्त
हजारीबाग के गांव में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सरकारी योजनाओं की दी जानकारी - झारखंड सरकार का कार्यक्रम
हजारीबाग में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. साथ ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान भी किया गया.
इन दिनों सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार अभियान के तहत आम जनता तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. झारखंड सरकार 'आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार' अभियान चला रही है. इस अभियान की शुरुआत झारखंड सरकार द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर की गयी है. हजारीबाग की बात की जाए तो अब तक लगभग 80,000 आवेदन इस कार्यक्रम के जरिए पहुंचा है. जिसमें लगभग 30,000 से अधिक आवेदनों का निपटारा भी किया गया है. उपायुक्त ने एक महत्वपूर्ण जानकारी इस दौरान दी कि अब जो भी व्यक्ति पेंशन के लिए आ रहे हैं, उन सभी को पेंशन दिया जाएगा. पहले टारगेट रहता था इस कारण पेंशन सभी को नहीं मिलता था लेकिन अब वह सीमा सरकार के द्वारा हटा दी गयी है.