झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिश्वतखोरी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की पहल, इस नंबर पर करें शिकायत - हजारीबाग प्रमंडलीय कार्यालय

हजारीबाग में एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वतखोरी के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए एक नंबर जारी किया है, जिसपर शिकायत करने पर अपराध निरोधक ब्यूरो के पदाधिकारी तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करेंगे. खास बात ये है कि शिकातकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

anti corruption bureau initiative against bribery in hazaribag
रिश्वतखोरी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की पहल, इस नंबर पर करें शिकायत

By

Published : Aug 21, 2021, 9:41 PM IST

हजारीबाग:रिश्वत देना और लेना दोनों कानूनी अपराध है. अगर कोई भी व्यक्ति किसी से रिश्वत मांगता है तो आप इसकी जानकारी अपराध निरोधक ब्यूरो को दें. ब्यूरो आपकी मदद करेगी और रिश्वत मांगने वाले पर कार्रवाई भी करेगी. इस पूरे कार्रवाई में शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा.





इसे भी पढ़ें-किसानों से रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुए वन अधिकारी, जांच के आदेश

हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, कोडरमा में रहने वाला कोई भी व्यक्ति, जिनसे सरकारीकर्मी रिश्वत मांगे तो इसकी सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो हजारीबाग को दें. ब्यूरो तत्काल कार्रवाई करेगा. इसके लिए अपराध निरोधक ब्यूरो ने अपना नंबर भी सार्वजनिक किया है. 9470590454 नंबर पर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. हजारीबाग प्रमंडलीय कार्यालय (Hazaribag Divisional Office) में एसपी रैंक के पदाधिकारी खुद बैठकर हर शिकायत पर गौर फरमाते हैं. ऐसे में उन्होंने आम लोगों से अपील भी की है कि किसी भी सरकारीकर्मी को रिश्वत ना दें और अगर ऐसा कहीं भी हो, तो शिकायत की जाए.

देखें पूरी खबर

गोपनीय रखी जाएगी पहचान
अपराध निरोधक ब्यूरो के पदाधिकारियों का कहना है कि जिनसे सरकारीकर्मी ने रिश्वत की मांग की है उसके खिलाफ आवेदन और जिस काम के लिए रिश्वत मांगा जा रहा है उससे संबंधित किसी तरह का दस्तावेज देना होगा. शिकायतकर्ता का नाम, पहचान गोपनीय रखा जाएगा. हाल ही के दिनों में एसीबी की ओर से कई सरकारीकर्मियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी काम के लिए रिश्वत देना गैरकानूनी है. बहरहाल, जरूरत है आम लोगों को जागरूक होने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details