हजारीबाग:रिश्वत देना और लेना दोनों कानूनी अपराध है. अगर कोई भी व्यक्ति किसी से रिश्वत मांगता है तो आप इसकी जानकारी अपराध निरोधक ब्यूरो को दें. ब्यूरो आपकी मदद करेगी और रिश्वत मांगने वाले पर कार्रवाई भी करेगी. इस पूरे कार्रवाई में शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा.
रिश्वतखोरी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की पहल, इस नंबर पर करें शिकायत - हजारीबाग प्रमंडलीय कार्यालय
हजारीबाग में एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वतखोरी के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए एक नंबर जारी किया है, जिसपर शिकायत करने पर अपराध निरोधक ब्यूरो के पदाधिकारी तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करेंगे. खास बात ये है कि शिकातकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.
इसे भी पढ़ें-किसानों से रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुए वन अधिकारी, जांच के आदेश
हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, कोडरमा में रहने वाला कोई भी व्यक्ति, जिनसे सरकारीकर्मी रिश्वत मांगे तो इसकी सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो हजारीबाग को दें. ब्यूरो तत्काल कार्रवाई करेगा. इसके लिए अपराध निरोधक ब्यूरो ने अपना नंबर भी सार्वजनिक किया है. 9470590454 नंबर पर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. हजारीबाग प्रमंडलीय कार्यालय (Hazaribag Divisional Office) में एसपी रैंक के पदाधिकारी खुद बैठकर हर शिकायत पर गौर फरमाते हैं. ऐसे में उन्होंने आम लोगों से अपील भी की है कि किसी भी सरकारीकर्मी को रिश्वत ना दें और अगर ऐसा कहीं भी हो, तो शिकायत की जाए.